Tomato Price: टमाटर की खेती से किसान को हुआ अच्छा मुनाफा,जानिए कितना मिल रहा है भाव

फोटो गैलरी

Tomato Price: टमाटर की खेती से किसान को हुआ अच्छा मुनाफा,जानिए कितना मिल रहा है भाव

  • 1/6

वर्तमान समय में टमाटर का रेट आसमान छू रहा है. 100 रुपये से लेकर 200 रुपये तक टमाटर का भाव बाजार में मिल रहा है. इससे रसोई में काफी फर्क आ गया है. टमाटर की बढ़ती कीमतों का कारण बारिश में फसल नुकसान और मार्केट में टमाटर की आवक नहीं होना है. आप हैरान हो जाएंगे कि पूरे देश में जिस बारिश की वजह से किसानों की फसल चौपट हुई है. इसी बीच एक ऐसा किसान भी है जो किसान टमाटर बेचकर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं ऐसे ही छत्तीसगढ़ किसान अरुण कुमार साहू जो अपने 150 एकड़ के अलग-अलग खेतों से रोजाना 600 से 700 कैरेट टमाटर मार्केट में सप्लाई कर रहे हैं और इससे उन्हें रोजाना 10 लाख रुपये से अधिक की आमदनी हो रही है.

  • 2/6

किसान अरुण कुमार साहू अपने खेतों में बैगन की जड़ में ग्राफ्टिंग कर टमाटर की बंपर पैदावार ले रहे है. वर्तमान में वे सब्जी विक्रेताओं को 60 रुपये प्रति किलो यानी 1500 रुपये प्रति कैरेट की दर से टमाटर बेच रहे हैं.
 

  • 3/6

जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर वनांचल क्षेत्र नगरी से करीब 3-4 किलोमीटर दूर बिरनपुर गांव है. जहां 2 अलग-अलग खेतों में किसान अरुण कुमार साहू ने 75 एकड़ में सिर्फ टमाटर लगाए हैं. ये सभी ग्राफ्टिंग पौधे हैं. इन सभी टमाटर के पौधों में उग तो टमाटर रहे हैं, लेकिन इनकी जड़े बैगन की है. यही कारण है कि इतनी बारिश और पानी में भी टमाटर के पौधों में फलों की बंपर पैदावार हो रही है. 

  • 4/6

किसान ने नौकरी छोडने के बाद अपने पुश्तैनी खेत में पहले धान उगाया, जो बारिश की वजह से खराब हो गया. तब किसानों को धान का सही मूल्य भी सरकार से नहीं मिल रहा था, इसलिए उन्होंने 105 एकड़ में चना की फसल ली. लेकिन उस वर्ष तीन दिनों तक लगातार हुई बारिश ने उनकी ये फसल भी बर्बाद कर दी. वे केवल 3 एकड़ में होने वाली फसल को ही बचा पाए.
 

  • 5/6

धमतरी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 300 एकड़ से ज्यादा में खेती करने वाले अरुण कुमार साहू वर्ष 2007 से खेती कर रहे हैं. उनके इस फिल्ड में आने की रोचक बात ये है कि उन्होंने शुरू से ठान लिया था कि वे नौकरी नहीं करेंगे. यही कारण है कि रायपुर में बीएससी की पढ़ाई के दौरान वे पहले वर्ष की परीक्षा का पेपर देकर अपने घर लौट आए और घर में कहा कि उन्हें पढ़ाई नहीं करनी है. फिर खेती शुरू की 
 

  • 6/6

किसान अरुण कुमार साहू बताते हैं कि वर्तमान में वे 150 एकड़ में टमाटर की फसल ले रहे हैं, बाकी में जाम, भाटा समेत अन्य सब्जियों की फसल ले रहे हैं. इससे उन्हें अब लाखों का मुनाफा मिल रहा है.ये टमाटर वर्तमान में ओड़िशा, आंध्रप्रदेश और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में सप्लाई होते हैं. लेकिन वे अपने प्रदेश के व्यापारियों को पहली प्राथमिकता देते हैं, जिससे यहां टमाटर के दाम तेजी से न बढ़े
 

Latest Photo