राष्ट्रीय किसान दिवस पर भिलाई में ‘रन फॉर फार्मर’ का हुआ आयोजन, देखें दिलचस्प फोटो

फोटो गैलरी

राष्ट्रीय किसान दिवस पर भिलाई में ‘रन फॉर फार्मर’ का हुआ आयोजन, देखें दिलचस्प फोटो

  • 1/6

आज भारत में 23 दिसंबर को राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया जा रहा है. यह दिन हमारे किसानों को समर्पित है, जो हमारे देश के अन्नदाता और धरती पुत्र हैं. इसी दिन हम पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती भी मनाते हैं. किसान हमारी अर्थव्यवस्था और खाद्य सुरक्षा की रीढ़ हैं, इसलिए इस दिन हम उनके योगदान और परिश्रम को सलाम करते हैं.
 

  • 2/6

छत्तीसगढ़ के भिलाई में किसानों के सम्मान में 5 किलोमीटर की दौड़ आयोजित की गई. इस दौड़ में खिलाड़ियों के साथ पुलिस और भारतीय सेना के जवानों ने भी भाग लिया. इसके अलावा कई सीनियर सिटीजन भी इस दौड़ में शामिल हुए. इस दौड़ का आयोजन धावला फाउंडेशन ने किया, जो किसानों के लिए काम करने वाली एक संस्था है.
 

  • 3/6

इस दौड़ का मुख्य उद्देश्य समाज के सबसे योग्य सीमांत किसानों की मदद करना और आम जनता में किसानों के योगदान के प्रति जागरूकता फैलाना था. दौड़ में सभी पुरुष और महिला प्रतिभागियों ने निशुल्क भाग लिया. दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मान देने के लिए विजेताओं को पुरस्कार भी दिए गए.
 

  • 4/6

दौड़ को चार आयु समूहों में बांटा गया था. इनमें 12 से 15 वर्ष, 15 से 25 वर्ष, 25 से 50 वर्ष और 50 वर्ष से ऊपर के लोग शामिल थे. हर आयु समूह के प्रतिभागियों ने पूरी मेहनत और जोश के साथ दौड़ पूरी की और विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
 

  • 5/6

अनिता झा, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ (CSR), ने बताया कि धावला फाउंडेशन पूरे देश में सीमांत किसानों को जोड़ने का काम कर रही है. उनका लक्ष्य दस लाख से अधिक किसानों को जोड़ना है. धावला फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव और दुर्ग-भिलाई के किसानों की मदद कर रही है. किसानों को खेती के सही तरीके और नई प्रजातियों के बारे में जानकारी देने के लिए 17 विशेषज्ञ काम कर रहे हैं.
 

  • 6/6

विजय धावला, मैनेजिंग डायरेक्टर, ने बताया कि यह तीसरा ‘रन फॉर फार्मर’ कार्यक्रम है. भविष्य में इसे अन्य जिलों और राज्यों में भी आयोजित किया जाएगा. इस दौड़ में भाग लेने वाले सभी लोग किसानों के प्रति सम्मान और जुड़ाव महसूस करते हैं. इस कार्यक्रम से समाज में किसानों के योगदान और उनके प्रति जागरूकता बढ़ती है. (रघुनंदन पंडा का इनपुट)

Latest Photo