महाराष्ट्र के जालना जिले के लिए गर्व की बात है. दरअसल, जालना जिले के एक किसान को देश की राजधानी नई दिल्ली में होने वाले 26 जनवरी 2026 के गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में शामिल होने का अवसर मिला है.
जालना जिले के धांडेगांव गांव के प्रगतिशील किसान बलिराम लहाने को राष्ट्रपति भवन की ओर से आधिकारिक आमंत्रण पत्र भेजा गया है. 26 जनवरी 2026 को कर्तव्य पथ, नई दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के भव्य समारोह के लिए किसान बलिराम लहाने का चयन किया गया है.
बलिराम लहाने प्रधानमंत्री कुसुम सोलर योजना के लाभार्थी हैं. इस योजना के अंतर्गत उन्हें सौर ऊर्जा से चलने वाला पंप दिया किया गया है. किसान लहाने का कहना है कि सोलर पंप मिलने से अब उन्हें रात में खेत जाने की जरूरत नहीं पड़ती है.
उन्होंने कहा कि सोलर पंप मिलने से दिन के समय ही सिंचाई का बेहतर नियोजन संभव हो पाया है. इससे बिजली पर होने वाला खर्च भी काफी हद तक कम हुआ है, जिससे उन्हें और किसानों को लाभ होता है.
गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर राष्ट्रपति भवन से मिला यह निमंत्रण न केवल बलिराम लहाने के लिए बल्कि पूरे जालना जिले के किसानों के लिए सम्मान की बात मानी जा रही है.
इस अवसर पर किसान बलिराम लहाने और उनके परिवार ने देश के राष्ट्रपति और केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की है. साथ ही इस आमंत्रण पत्र के मिलने से गांव वालों में भी खुशी की लहर है.
बता दें कि बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की ‘सोलर दीदी’ के नाम से मशहूर देवकी देवी को भी राष्ट्रपति भवन से गणतंत्र दिवस समारोह 2026 में शामिल होने का आमंत्रण मिला है. राष्ट्रपति भवन से भेजा गया यह निमंत्रण पत्र डाक के माध्यम से उनके घर पहुंचा है. (गौरव विजय साली कि रिपोर्ट)