Duck Farming: बैंक की नौकरी छोड़, बतख पालन से कर रहे करोड़ों की कमाई, देखें PHOTOS

फोटो गैलरी

Duck Farming: बैंक की नौकरी छोड़, बतख पालन से कर रहे करोड़ों की कमाई, देखें PHOTOS

  • 1/7

मुजफ्फरपुर से एक प्रेरणादायक कहानी सामने आई है, जिसने सभी युवाओं को सोचने पर मजबूर कर दिया है. 23 साल के आरव ने बैंक की सुरक्षित नौकरी छोड़कर खेती और पशुपालन के क्षेत्र में अपने कदम रखा और आत्मनिर्भरता की नई मिसाल पेश की.
 

  • 2/7

आरव द्वारिका नगर के रहने वाले हैं और उनका परिवार किसान है. बचपन से ही उन्हें खेती और पशुपालन का अनुभव रहा है. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने आर्थिक विषय में स्नातक की डिग्री हासिल की.
 

  • 3/7

स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद, वर्ष 2023 में आरव ने ICICI बैंक में नौकरी शुरू की. उन्हें बैंक में काम करने का अनुभव मिला और मासिक 30,000 रुपये का वेतन भी मिलता था. तीन साल तक बैंक में काम करने के बाद, उन्होंने महसूस किया कि उनका मन सिर्फ नौकरी करने में नहीं लगता, बल्कि खेती और पशुपालन में कुछ नया करने की चाह है.
 

  • 4/7

आरव ने साहसिक फैसला लिया और नौकरी छोड़ दी. उन्होंने अपने पारंपरिक किसान अनुभव को आधुनिक सोच के साथ मिलाकर स्वरोजगार की राह चुनी. यह कदम उनके लिए आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने डर को पीछे छोड़कर अपनी मेहनत और योजना पर भरोसा किया.
 

  • 5/7

आरव ने मात्र 60,000 रुपये में 25 कट्ठा जमीन लीज पर ली और बतख पालन शुरू किया. शुरू में उन्होंने कुछ बतख बेची और केवल फीमेल बतख रखी. धीरे-धीरे उनका फार्म बढ़ा और उन्होंने कुल 1,500 बतख पालनी शुरू की.
 

  • 6/7

आज आरव के फार्म से प्रतिदिन लगभग 1,300 अंडों का उत्पादन होता है. एक अंडे की कीमत 12 रुपये होने से उन्हें रोजाना लगभग 15,000 रुपये की आमदनी हो रही है. खास बात यह है कि ये बतख लगातार तीन साल तक अंडा देती हैं, जिससे आरव सालाना लाखों रुपये कमा रहे हैं.
 

  • 7/7

आरव की यह कहानी युवाओं के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है. यह दिखाती है कि नौकरी की दौड़ में भागने की बजाय खेती और पशुपालन के क्षेत्र में भी अच्छे अवसर हैं. मेहनत, धैर्य और नई सोच के साथ कोई भी युवा अपने लिए सफल और आत्मनिर्भर जीवन बना सकता है.

Latest Photo