मध्यप्रदेश के छतरपुर में यूरिया खाद वितरण के दौरान महिला किसानों के साथ महिला नायब तहसीलदार द्वारा बाल पड़कर खींचने और मारपीट करने का वीडियो सामने आया है, जिसके बाद नायब तहसीलदार रितु सिंघई को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
वहीं, यूरिया खाद की लाइन में लगी महिला किसानों और पुरुष किसानो में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. लाइन में लगे किसानों का आरोप है कि गोदाम में पर्याप्त मात्रा में यूरिया रखी हुई है, मगर किसानों को नहीं दी जा रही.
किसानों का यही भी कहना है कि अगर यूरिया समय पर मिल जाती है तो हम किसानों की फसल अच्छी हो पाएगी मगर यहां पर स्टॉक करके रखा गया है.
स्टॉक होने के बावजूद किसानों को यूरिया नहीं दिया जा रहा, इसी बात से नाराज किसानों का विवाद कृषि उपज मंडी में मौजूद अधिकारी और कर्मचारियों से हो गया.
जानकारी के अनुसार, छतरपुर के सटई रोड स्थित कृषि उपज मंडी में आज सुबह से ही उड़िया लेने के लिए किसानों की काफी भीड़ देखी जा रही थी.
इस बीच, किसानों को टोकन देने के लिए छतरपुर नायब तहसीलदार रितु सिंघई मंडी पहुंची हुई थी. जिस दौरान टोकन की होड़ में मौजूद महिला किसानों से नायब तहसीलदार मैडम ने मारपीट कर दी.
लोकेश चौरसिया की रिपोर्ट