देश में फूलों की हजारों किस्म हैं. लेकिन, गुलाब की लोकप्रियता सबसे ज्यादा है. पर क्या आप जानते हैं कि गुलाब का सबसे अधिक उत्पादन किस राज्य में होता है? यानी कहां से पूरे देश में सबसे अधिक पहुंचता है गुलाब. इसके लिए पढ़ें ये रिपोर्ट-
भारत में सबसे अधिक गुलाब का उत्पादन कर्नाटक में होता है. यानी गुलाब उत्पादन के मामले में ये राज्य अव्वल है. यहां के किसान हर साल बंपर गुलाब का उत्पादन करते हैं. देश की कुल गुलाब उत्पादन में कर्नाटक का 36.03 फीसदी की हिस्सेदारी है. यहां की मिट्टी और जलवायु गुलाब की खेती के लिए बेहतर मानी जाती है.
गुलाब को फूलों का राजा भी कहा जाता है. इसी वजह से गुलाब के फूल की मांग हमेशा बनी रहती है. इसलिए पश्चिम बंगाल के किसान बड़े पैमाने पर इसकी खेती करते हैं. इसी वजह से उत्पादन के मामले में दूसरे स्थान पर बंगाल है. देश के कुल गुलाब उत्पादन में इस राज्य की हिस्सेदारी 13.09 फीसदी है.
गुलाब पसंदीदा फूलों में शुमार है. इसके फूलों की डिमांड शादियों और फरवरी महीने में प्रेमी जोडों द्वारा मनाए जाने वाले वेलनटाईन डे में बढ़ जाती है. वहीं उत्पादन के मामले में भारत के टॉप तीन राज्यों में तीसरा नंबर यूपी का है. यहां गुलाब का 13.04 फीसदी उत्पादन होता है.
गुलाब के फूलों का उपयोग केवल सजावट और सुगंध के लिए ही नहीं इससे, गुलाब जल, इत्र, गुलकंद और कई तरह की औषधीय पदार्थ बनाने में भी किया जाता है. अब जान लीजिए कि गुजरात गुलाब के उत्पादन में चौथे नंबर पर है. इस राज्य के किसान हर साल 8.02 फीसदी गुलाब का उत्पादन करते हैं.
गुलाब के पौधे को एक बार लगाने के बाद ये 8 से 10 साल तक फूल देता है. इसके प्रत्येक पौधे से एक साल में लगभग 2 किलो तक फूलों का उत्पादन मिलता है. वहीं गुलाब उत्पादन में तमिलनाडु ने अपना स्थान पांचवा रखा है. यहां के किसान हर साल 7.02 फीसदी गुलाब का उत्पादन करते हैं.
राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार गुलाब के पैदावार में छठे स्थान पर मध्य प्रदेश है. यहां के किसान हर साल 5.09 फीसदी गुलाब का उत्पादन करते हैं. वहीं ये छह राज्य मिलकर 85 फीसदी गुलाब के फूल का उत्पादन करते हैं.