पंजाब और हरियाणा के बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन पिछले लगभग 1 साल से जारी है. इस आंदोलन में पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल बीते 46 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं.
किसान नेता डल्लेवाल की अपीलों के बाद आज अंबाला के ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों ने सरकार की शव यात्रा निकालते हुए केंद्र सरकार का पुतला फूंका और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
इस दौरान किसानों ने अगली रणनीति बताते हुए कहा कि अब वो 26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर मार्च निकालकर अपना रोष प्रकट करेंगे. किसानों ने कहा कि किसान आंदोलन 0.2 को चलते हुए काफी लंबा समय हो गया है.
किसान नेता डल्लेवाल को आमरण अनशन पर बैठे हुए लगभग 46 दिन हो गए हैं. ऐसे में सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए किसान नेता डल्लेवाल ने आज सभी जगह पर सरकार का पुतला फूंकने के आदेश दिए थे.
इसी कड़ी में अंबाला के अलग-अलग गांव में किसानों ने आज केंद्र सरकार की शव यात्रा निकाली और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस बारे में जानकारी देते हुए किसानों ने कहा कि आज हर जगह सरकार का पुतला फूंका गया है.
बता दें कि किसान अपनी मांगों को लेकर काफी समय से बॉर्डर पर डटे हुए हैं. लेकिन सरकार उन्हें अनदेखा कर रही है. इसके साथ ही किसानों ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान किया है.
किसान नेता डल्लेवाल ने सभी राजनीतिक दलों के नाम एक खुली चिट्ठी लिखते हुए एमएसपी की कानूनी गारंटी देने के लिए साथ आने का आह्वान किया है. उन्होंने दलों को चेतावनी भी दी कि उनकी मौत से राजनीतिक वर्ग पर कभी न धुलने वाला दाग लगेगा.