PHOTOS: इस आसान तरीके से करें बढ़िया वर्मी कम्पोस्ट की पहचान

फोटो गैलरी

PHOTOS: इस आसान तरीके से करें बढ़िया वर्मी कम्पोस्ट की पहचान

  • 1/7

देश में अब जैविक खेती और किचन गार्डनिंग और रूफ गार्डनिंग का कल्चर बढ़ने लगा है. इन सभी में वर्मी कम्पोस्ट यानी केंचुआ खाद का बड़ा ही महत्व है. इसलिए आज हम आपको वर्मी कम्पोस्ट की पहचान करने के लिए कुछ खास टिप्‍स दे रहे हैं, जिससे आप ठगी का शिकार नहीं होंगे.
 

  • 2/7

वैसे तो वर्मी कम्पोस्ट को ज्यादातर लोग या किसान घर या खेत पर बनाना पसंद करते हैं, लेकिन कई बार ज्यादा जरूरत के चलते इसे बाजार से खरीदने की जरूरत पड़ जाती है. ऐसे में अच्छे वर्मी कम्पोस्ट की पहचान के लिए ये बातें जान लीजिए.
 

  • 3/7

अच्छी वर्मी कम्पोस्ट की पहचान के लिए खाद देखने में कैसी है, इसमें गंध कैसी आ रही है, खाद में नमी की मात्रा, खाद का कलर, सूक्ष्‍म पोषक तत्‍व, एंजाइम, NPK जैसे कई फैक्‍टर देखे जाने चाहिए. अगर ये सब ठीक रहें तो माना जा सकता है कि वर्मी कम्पोस्ट क्वालिटी के लिहाज से अच्‍छी है.
 

  • 4/7

वर्मी कम्पोस्ट में अगर मिट्टी की हल्की गंध आ रही है तो यह क्वालिटी में अच्छी है, लेकिन अगर इसमें किसी प्रकार की सड़न या बदबू का एहसास हो रहा है तो खाद को न खरीदें या खुद बनाई है तो इसका इस्तेमाल न करें. वहीं, अच्छी वर्मी कम्पोस्ट हाथ में लेने पर हल्की लगती है.
 

  • 5/7

अच्छी वर्मी कम्पोस्ट का चयन करते समय नमी की मात्रा को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. अगर खाद में 20 से 30 प्रतिशत तक नमी है तो यह अच्‍छे परिणाम देगी. यहां ध्‍यान रखें क‍ि खाद बहुत ज्यादा सूखी भी नहीं होनी चाहिए और न ही इसमें बहुत ज्यादा नमी होनी चाहिए.
 

  • 6/7

अच्छी वर्मी कम्पोस्ट को पहचानने के लिए आप एक और फैक्‍टर जरूर देखें. इसमें मौजूद केंचुए अगर जिंदा है तो इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. लेकिन अगर इसमें केंचुए मर रहे हैं तो इसकी पीएच वैल्यू में गड़बड़ी, कीटनाशक की मिलावट या ऑक्सीजन की कमी हो सकती है.
 

  • 7/7

अच्छी वर्मी कम्पोस्ट खाद में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटाश जैसे पोषक तत्वों की मौजूदगी होती है और साथ ही सूक्ष्म पोषक तत्व और एंजाइम भी मौजूद होते हैं. ये सभी पेड़-पौधों और फसलों की बढ़ोतरी में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं. (ये सभी तस्वीरें AI से ली गई है)
 

Latest Photo