PHOTOS: हर किसान के फोन में होने चाहिए ये 5 ऐप, जाने पूरी डिटेल और फायदे

फोटो गैलरी

PHOTOS: हर किसान के फोन में होने चाहिए ये 5 ऐप, जाने पूरी डिटेल और फायदे

  • 1/7

ग्रामीण भारत इन दिनों डिजिटलीकरण और टेक्नोलॉजी की ओर तेजी से बढ़ रहा है. वहीं,  भारत सरकार भी देश के ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में ब्रॉडबैंड और मोबाइल सेवाओं को बढ़ाने पर जोर दे रही है. किसान भी तेजी से सोशल मीडिया और मोबाइल के जरिए खेती-किसानी की जानकारी बटोर रहे हैं और उन्हें अपनी खेती में प्रयोग कर मोटा मुनाफा भी कमा रहे हैं.
 

  • 2/7

वहीं मौजूदा वक्त में बहुत सारे ऐसे मोबाइल ऐप हैं जिनमें खेती-किसानी से संबंधित जानकारी सरल भाषा में मिलती है. ऐसे में अगर आप एक किसान हैं और आपके पास या घर में स्मार्ट फोन है तो आप इन पांच Agriculture Mobile App को गूगल प्ले स्टोर से जरूर डाउनलोड करें-
 

  • 3/7

मेघदूत ऐप', जिसे कृषि मंत्रालय और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने मिलकर जारी किया है. इसमें मौसम के साथ ही खेती किसानी और पशुपालन की भी सारी जानकारियां मिलती हैं. इस ऐप से बारिश कब होने वाली है, आपके इलाके का मौसम कैसा रहने वाला है, कब कौन सी फसल की बुवाई करनी है, ऐसी कई जानकारियां मिलती हैं. इस ऐप के जरिए किसान अपनी फसल और पशुओं की देखभाल कर सकते हैं.

  • 4/7

किसान सुविधा ऐप राष्ट्रीय सूचना केंद्र (एनआईसी) ने किसानों के लिए लॉन्च किया है. इस ऐप का मुख्य काम ये है कि इसके जरिए किसानों को खेती से जुड़ी हर एक अहम जानकारी मुफ्त में और एक ही जगह मिल पाए. इस ऐप में किसान मौसम की सटीक जानकारी, बारिश, चक्रवात की जानकारी ले सकते हैं. साथ ही आप बाजार में फसल की वर्तमान कीमत, फसल सुरक्षा, खेती से जुड़ी तकनीक, फार्म मशीनरी, कृषि संबंधित सलाह और डीलरों की जानकारी भी इस ऐप पर मुफ्त में ले सकते हैं.
 

  • 5/7

एग्री मार्केट ऐप किसानों को मंडी भाव, फसल की जानकारी, मौसम की सलाह और विशेषज्ञों से जुड़ने जैसी सुविधाएं देते हैं, जिससे वे अपनी फसल को बेहतर कीमत पर और सही समय पर बेच सकें; ये ऐप फसल कटाई से पहले ही खरीदारों से जोड़ने, खाद-बीज की खरीदारी और कृषि से जुड़ी समस्याओं का समाधान करने में मदद करते हैं.
 

  • 6/7

किसानों के लिए फसल बीमा के लिए क्रॉप इंश्योरेंस ऐप (Crop Insurance App) सबसे महत्वपूर्ण है, जो प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत काम करता है; यह ऐप आपको प्रीमियम कैलकुलेट करने, रजिस्ट्रेशन करने, पॉलिसी देखने और क्लेम करने जैसी सुविधाएं देता है, साथ ही PMFBY AIDE और अन्य कृषि ऐप्स भी किसानों के लिए सहायक हैं.
 

  • 7/7

पूसा कृषि ऐप केंद्रीय कृषि मंत्री द्वारा 2016 में लॉन्च किया गया एक सरकारी ऐप है और इसका उद्देश्य किसानों को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) द्वारा विकसित तकनीकों के बारे में जानकारी प्राप्त करने में मदद करना है. इसके अलावा, पूषा कृषि ऐप फसलों की नई किस्मों के साथ-साथ कृषि मशीनरी से संबंधित जानकारी भी देता है.
 

Latest Photo