सर्दियों में कहीं आपका मनी प्लांट भी तो नहीं सूख रहा? अपनाएं ये आसान केयर टिप्स

फोटो गैलरी

सर्दियों में कहीं आपका मनी प्लांट भी तो नहीं सूख रहा? अपनाएं ये आसान केयर टिप्स

  • 1/6

सर्दियों की शुरुआत होते ही मनी प्लांट के पत्ते पीले पड़ने लगते हैं और झड़ने लगते हैं. ठंडी हवा और कम धूप इसकी सबसे बड़ी वजह होती है. सही देखभाल न हो तो पौधा जल्दी खराब हो सकता है.
 

  • 2/6

सर्दियों में मनी प्लांट को बाहर रखने से बचें. ठंडी हवाएं और ओस पौधे की जड़ों को कमजोर कर देती हैं. बेहतर होगा कि पौधे को घर के अंदर सुरक्षित जगह पर रखा जाए.
 

  • 3/6

मनी प्लांट को ऐसी जगह रखें जहां हल्की धूप आती हो, जैसे खिड़की के पास. इससे पौधे को ठंड से भी बचाव मिलेगा और जरूरी धूप भी मिलती रहेगी.

  • 4/6

अगर मनी प्लांट ज्यादा खराब हो गया है तो उसकी हेल्दी टहनी काट लें. ध्यान रखें कि उसमें कम से कम 3 नोड्स हों. इस कटिंग को पानी से भरी कांच की बोतल में लगा दें, इससे नया पौधा तैयार हो जाएगा.
 

  • 5/6

सर्दियों में मनी प्लांट को रोज पानी देने की जरूरत नहीं होती. हर 15 दिन में हल्का वॉटर शावर काफी है. इस मौसम में ज्यादा खाद देने से भी बचें, वरना पौधा कमजोर हो सकता है.
 

  • 6/6

इस्तेमाल की हुई चाय पत्ती को धूप में अच्छी तरह सुखा लें. पूरी तरह सूखने के बाद इसे मिट्टी में मिला दें और अगले दिन पानी डालें. कुछ ही दिनों में मनी प्लांट फिर से हरा-भरा नजर आने लगेगा.

Latest Photo