PHOTOS: अरेका पाम को मुरझाने से बचाना चाहते हैं तो अभी अपनाएं ये टिप्स

फोटो गैलरी

PHOTOS: अरेका पाम को मुरझाने से बचाना चाहते हैं तो अभी अपनाएं ये टिप्स

  • 1/7

अरेका पाम घर में सजावट के लिए सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. ये जितना देखने में खूबसूरत लगता है, उतना ही यह हवा को शुद्ध करने में मदद करता है. लेकिन कई बार इसकी पत्तियां सूखने लगती हैं. लेकिन समझ नहीं आता है कि आखिर ये कैसे होता है और इसको मुरझाने के बचाने के लिए क्या करना चाहिए?

  • 2/7

अरेका पाम को जरूरी मात्रा में ही पानी देना चाहिए. इस पौधे को ज्यादा पानी देना और कम पानी देना दोनों खतरनाक है. इससे पौधे को नुकसान होता है. इसलिए पानी देते समय ध्यान देने की जरूरत होती है. गर्मी के मौसम में हफ्ते में 2 से 3 बार पानी देना चाहिए.

  • 3/7

अरेका पाम को सर्दी के मौसम में 1-2 बार ही पानी देना चाहिए. बरसात के मौसम में बहुत कम पानी देना चाहिए. अरेका पाम के लिए ये भी ध्यान रखना है कि गमले में पानी जमा ना हो. अगर मिट्टी में ज्यादा नमी रहेगी तो पौधे की जड़ सड़क सकती है. जिसकी वजह से पौधा सूख जाएगा. इसलिए गमले में ड्रेनेज होल का होना जरूरी है.

 

  • 4/7

अरेका पाम के लिए सही रोशनी होना जरूरी है. लेकिन इस पौधे को सीधे धूप में नहीं रखना चाहिए. इसे इंडायरेक्ट ब्राइट लाइट में रखना बेहतर होता है. अगर तेज धूप में इस पौधे को रख देंगे तो इसकी पत्तियां सूख जाती हैं.

 

  • 5/7

इसे फिल्टर होकर आने वाली धूप वाली जगह पर रखना चाहिए. अरेका पाम के पौधे की पत्तियों के पोर्स को धूल और गंदगी बंद कर देती हैं. जिसकी वजह से पौधे ठीक से सांस नहीं ले पाते हैं और उसकी ग्रोथ रुक जाती है.

  • 6/7

अरेका पाम की पत्तियों को हफ्ते में एक बार गीले कपड़े से साफ करना चाहिए. इससे पत्तियां चमकेंगी और सुंदर लगेंगी. इसके साथ ही पौधे की सेहत भी अच्छी रहेगी. अरेका पाम के लिए सही तापमान का होना बेहद जरूरी है. इसके लिए 18 से 24 डिग्री सेल्सियस तापमान होना चाहिए.

  • 7/7

इसके साथ ही हल्की नमी वाला वातावरण जरूरी है. अरेका पाम के लिए ज्यादा सर्दी या ज्यादा गर्मी नुकसानदायक होता है. अरेका पाम को हेल्दी रखने के लिए महीने में एक बार लिक्विड फर्टिलाइजर दें.

 

 

Latest Photo