किसान जानते हैं कि अगर एक बार ट्रैक्टर का बेहद जरूरी पार्ट टायर खराब हुआ तो लंबा खर्च बैठता है. ऐसे में टायर की देखभाल और इसे लंबे समय तक चलाने के लिए कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी हैं.
ट्रैक्टर के टायरों की उम्र बढ़ाने के लिए थोड़ी बहुत सावधानियां भी काफी है, जो बड़ा खर्चा बचा सकती है. अक्सर किसान खेत में काम करने के बाद टायर बिना साफ किए ही ट्रैक्टर को खड़ा कर देते हैं.
अगर इस आदत को हम सुधार लें और टायर में लगी मिट्टी, पत्थर, फंसा हुआ लोहा-तार आदि निकालकर साफ करके रखें तो ये छोटे स्टेप्स टायरों को लंबे समय तक सुरक्षित रखने के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं.
जब भी आप ट्रैक्टर का उपयोग करें तो ध्यान रखें कि टायर में हवा का प्रेशर सही हो. कई बार ऐसा होता है कि हम किसी काम को तुरंत पूरा करने के चक्कर में इससे समझौता कर लेते हैं, लेकिन अगर इसका ध्यान रखेंगे तो संभावित बेफिजूल खर्चे से बच सकते हैं. वहीं, अगर कई दिनों से ट्रैक्टर बिना उपयोग के भी रखा हुआ है और आप इसका इस्तेमाल करने जा रहे हैं तो हवा जरूर चेक कर लें.
टायर को लंबे समय चलाने के लिए बीच-बीच में रिम और वॉल्व को चिकनाई देते रहना चाहिए. वहीं, जब अगर सीजन बारिश का हो तो इसका खास ध्यान रखना जरूरी है.
ट्रैक्टर चलाते समय इस बात का ध्यान रखें कि टायर ज्यादा स्लिप न हो. साथ ही हार्ड ब्रेकिंग का इस्तेमाल भी कम करना चाहिए. इसके ज्यादा उपयोग से टायर घिसते हैं और टायर की लाइफ घटती है.