आज कल लाखों-करोड़ों की कीमत की गाड़ियां आए दिन बाजार में लॉन्च होती रहती है, लेकिन इन दिनों बांदा का एक भैंसा किसान मेले में अपनी कीमत के लिए चर्चा में बना हुआ है.
आमतौर पर एक सामान्य भैंस (मादा) और भैंसे (नर) की कीमत कुछ हजार रुपये तक ही सीमित होती है, लेकिन बांदा के इस भैंसे की कीमत 25 लाख रुपये से ज्यादा है. इसका नाम भगिरा है. भगिरा को पालने वाले किसान प्रिंस ने कहा कि कि वह अपने बच्चे की तरह इसकी देखभाल करते हैं.
भगिरा की खुराक भी काफी अच्छी है. भगिरा को रोजाना गाजर, हरी सब्जियां, 15 किलो अनाज और 15 किलो दूध दिया जाता है. भगिरा के मालिक प्रिंस ने बताया कि यह हरियाणा के नौ करोड़ के भुर्रा प्रजाति के भैंसा (युवराज) का बच्चा है. भगिरा का वजन 10 क्विंटल से ज्यादा है. यह 15 किलो अनाज के साथ चारे में हरी घास खाता है.
प्रिंस ने बताया कि भगिरा को दो बार नहलाया जाता है. भगिरा को लंबे समय तक उसकी मां का दूध पिलाया गया है. भगिरा अकेले दोनों टाइम करीब 15 लीटर दूध पीता था.
भुर्रा ब्रीड का भैंसा सीमेन के लिए कीमती माना जाता है. लोग इससे क्रॉस के लिए अच्छी कीमत चुकाते हैं. वहीं, भैंस ज्यादा और लंबे समय तक दूध देती है. इस नस्ल की भैंस एक बार में 8 -12 लीटर का दूध देती है.
यूपी के बांदा में कृषि विश्वविद्यालय में राज्य सरकार और कृषि विभाग की ओर से लगे किसान मेले में काफी संख्या में लोगों को भीड़ महंगे भैंसा 'भगिरा' को देखने आई.
वहीं, मेले में मौजूद कृषि मंत्री और अफसरों ने किसान प्रिंस शुक्ला की तारीफ की और सभी किसानों से अच्छी नस्लों की गाय-भैंस पालकर अपनी आय बढ़ाने की अपील की.