भीषण गर्मी का सामना कर रहे उत्तर भारत के राज्यों के अब गर्मी से राहत मिल गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार पूरे भारत में इस वक्त तापमान सामान्य के करीब बना हुआ है. जबकि उत्तर पश्चिमी भारत के पंजाब, उत्तरी राजस्थान और जम्मू कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में तापमान सामान्य से 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक कम दर्ज किया जा रहा है. आईएमडी ने कहा है कि फिलहाल आने वाले दो से चार दिनों तक तापमान में कोई खास परिवर्तन देखने के लिए नहीं मिलेगा. इसके बाद दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में एक बार फिर से हीट वेव की स्थिति देखने के लिए मिल सकती है. हालांकि यह गंभीर नहीं होगी.
मौसम विभाग ने केरल, तटीय और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक, कोंकण-गोवा और मध्य महाराष्ट्र में अगले चार से पांच दिनों के दौरान भारी से भारी होने की संभावना जताई है. इस दौरान एक दो जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश भी देखने के लिए मिल सकती है. इसे लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. रविवार को देश भर के मौसम पू्र्वानुमान की बात करें तो उत्तर पश्चिम भारत, पूर्वी भारत, मध्य भारत और दक्षिण पश्चिम भारत में आंधी-तूफान के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश देखने के लिए मिल सकती है. जबकि कोंकण-गोवा, केरल और तटीय कर्नाचक में आज भारी से भारी बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ेंः UP Weather: यूपी में 24 घंटे के अंदर बदल जाएगा मौसम, तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना, IMD का आया अलर्ट
आईएमडी ने पूर्वी भारत में भी भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है. इस दौरान असम, सिक्किम और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश देखने के लिए मिल सकती है. अंडमान निकोहार द्वीप समूह में आज भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने कहा कि पूरे भारत में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई है. इससे दिल्ली समेत अन्य उत्तर पश्चिमी राज्यों के लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल सकती है. इस बीच कई जगहों पर हो रही बारिश ने परेशानी बढ़ा दी है. केरल में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. वहीं महाराष्ट्र में भी बारिश के कारण कई घटनाएं हुए हैं. आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, बारिश के साथ बंगाल की खाड़ी से तेज हवाएं भी आ रही हैं, जिसका असर पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड और बिहार पर पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंः UP News: यूपी सरकार ने जारी किया हीटवेव से मरने वालों का आंकड़ा, अबतक 51 लोगों की हुई मौतें
पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में लू की स्थिति देखी गई. कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, केरल, तटीय कर्नाटक, ओडिशा और तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई. जबकि बिहार, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, झारखंड, ओडिशा, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, कोंकण और गोवा, तमिलनाडु और दक्षिण गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश देखी गई.