देश के कई राज्यों में इस वक्त भारी बारिश हो रही है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने गुजरात और महाराष्ट्र में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं आईएमडी ने मध्य प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा और गोवा में भारी बारिश को लेकर ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया है. भारी बारिश के कारण कई जगहों पर जलजमाव से स्थिति गंभीर हो गई है. कई राज्यों में नदियां उफान पर हैं. डैम में जलस्तर बढ़ने के कारण डैम का फाटक खोला जा रहा है. इससे निचले इलाकों में पानी भर जा रहा है. इससे सामान्य जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. कई जगहों पर बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.
गुजरात के जूनागढ़ में भारी बारिश के बाद कई जगहों पर जलजमाव हो गया है. यहां पर पांच दिनों में 30 इंच बारिश हुई है. भारी बारिश के कारण जिले के मटियाना,बालागाम, पजोद, अंबलिया, बमनसा समेत 20 गांवों में पानी भर गया है. वहीं हसनापुर, ओझत, जांजेश्री, आंबाजल, हिरण, कमलेश्वर डैम ओवरफ्लो हो चुके हैं. इधर भरूच जिले में हुई बारिश के बाद शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया है. सड़कों में भी पानी भर गया है. भरूच शहर के स्टेशन रोड पर इंदिरा नगर झोपड़पट्टी में 150 से 200 घर पानी में डूब गए हैं. एक तरफ जहां भारी बारिश हो रही है. वहीं अंबाजी शक्तिपीठ में अंबाजी गांव के स्थानीय व्यापारी बारिश नहीं आने के कारण अपनी दुकानें बंद करके प्रार्थना कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Maharashtra: विदर्भ में बारिश ने मचाई तबाही, पानी में डूब गईं 50 हजार किसानों की फसलें
गुजरात के नर्मदा जिले में पिछले 24 घंटे में 4 इंच से भी ज्यादा बारिश हुई है. इसके कारण करजन डैम भर गया है और इसका फाटक खोला गया है. जिसके बाद निचले इलाकों में पानी भर गया है. इधर आणंद के बोरसद शहरी क्षेत्र में भारी बारिश के बाद निचले इलाकों में पानी भर गया है. यहां फंसे लोगों को निकालने के लिए 15 सदस्यीय एसडीआरएफ की टीम को मोटर बोट के साथ तैनात किया गया है. अब तक 200 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है. राहत शिविरों में सभी का अच्छे तरीके से खयाल रखा जा रहा है.
नवसारी जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिसके बाद नदियों का जल स्तर बढ़ा है. प्रमुख नदिया कावेरी, अंबिका और पूर्णा नदी उफान पर हैं. नदी के तट पर स्थित तड़केश्वर शिव मंदिर पानी में डूब चुका है. इधर डांग जिले में भी बारिश के बाद नदियों में बाढ़ की स्थिति देखने के लिए मिल रही है. जिले की अंबिका, खापरी, गिरा और पूर्णा नदी उफान पर है. जिले में जलभराव होने के बाद 150 लोगों को सेल्टर होम भेजा गया है. ग्रामीण इलाकों में सड़कों पर पानी भर जाने के कारण 80 से अधिक रोड बंद किए गए हैं. इधर दक्षिण गुजरात में भी आसमान से आफत बरस रही है. वड़ोदरा में भी भारी के कारण कई जगहों पर पानी भरा हुआ है.
ये भी पढ़ेंः राजस्थान के लिए IMD ने जारी की फसल एडवाइजरी, बारिश के बाद ये काम जरूर करें किसान
महाराष्ट्र में भी पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश का दौर देखा जा रहा है. महाराष्ट्र के लातूर में भारी बारिश के चलते तेरु नदी पर बना पुल बह गया है. इस पुल के ढहने से जलकोट और उदगीर इस शहर को जाने वाले कई गांवों का संपर्क टूट गया है. मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले दो दिनों से भारी बारिश होने की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से दी गई है. पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवड़, मावल और लोनावाला इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई है. बादल फटने जैसी बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया है. इधर मध्य प्रदेश के कटनी जिले में बारिश का कहर जारी है. बारिश के चलते ढीमरखेड़ा के थिर्रीं और सिमरिया गांव जलमग्न हो गए हैं. सिमरार नदी और बेलकुंड नदी में बने पुल में पानी आ जाने से कई ग्रामीण क्षेत्रों का संपर्क टूट गया है.
वहीं मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों तक मंडी जिले में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है. 25 जुलाई को हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान बताया है. मंडी के उपायुक्त में फ्लैश फ्लड आने की चेतावनी जारी की गई है और लोगों को नदी नालों से दूर रहने के लिए कहा गया है. उन्होंने इस दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना के बचाव के लिए सभी पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों, ट्रैकर्स और नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि वे इस बारे लोगों को जागरूक करें. आपदा की स्थिति में सहायता के लिए पर्यटक और आम नागरिक जिला आपदा प्रबंधन के फोन नंबर 01905.226201, 202, 203, 204 अथवा टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः UP Weather Today: प्रयागराज समेत 29 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, वज्रपात की भी चेतावनी
झांसी में झमाझम बारिश हो रही है. झांसी के दतिया गेट, थापक बाग, खुशीपुरा, तालपुरा समेत कई इलाकों में जगह-जगह जल भराव हो गया है. इधर देहरादून में हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. पहाड़ो से लेकर मैदानों तक बरसात के बाद आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. देहरादून के रायपुर क्षेत्र के शांति विहार में बारिश के बाद हड़कंप मच गया है. वही मौसम विभाग के अलर्ट के बाद लोगों से नदी किनारे न जाने की अपील भी की जा रही है. मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. सोनीपत में बारिश के कारण गर्मी से राहत जरूर मिली है, लेकिन सड़कें लबालब पानी से भरी हैं. इसके चलते वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.