गुजरात से लेकर केरल के तटीय क्षेत्रों में अगले पांच दिनों तक होगी भारी बारिश, जानें अन्य राज्यों का मौसम

गुजरात से लेकर केरल के तटीय क्षेत्रों में अगले पांच दिनों तक होगी भारी बारिश, जानें अन्य राज्यों का मौसम

अगले पांच दिनों के मौसम की बात करें तो इस दौरान देश के पश्चिमी तट गुजरात के तटीय इलाके, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक के तटीय इलाकों में लगातार बारिश देखने के लिए मिल सकती है. इसमें कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी, जबकि कुछ स्थानों पर भारी से भारी बारिश हो सकती है.

इन राज्यों में होगी बारिश (सांकेतिक तस्वीर)इन राज्यों में होगी बारिश (सांकेतिक तस्वीर)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Jun 24, 2024,
  • Updated Jun 24, 2024, 7:23 AM IST

देश में एक बार फिर दक्षिण पश्चिम मॉनसून की रफ्तार में तेजी आई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया है कि अगले चार से पांच दिनों में उत्तर भारत और उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों तक इसका विस्तार हो जाएगा. आईएमडी के अनुसार दक्षिण पश्चिम मॉनसून गुजरात के कुछ हिस्सों तक पहुंच चुका है. जबकि महाराष्ट्र् के बाकी बचे हुए हिस्से को कवर कर चुका है. मध्य प्रदेश के भी बड़े हिस्से तक मॉनसून पहुंच चुका है. वहीं ओडिशा और छत्तीसगढ़ के साथ झारखंड के भी कुछ जिलों में मॉनसून की एंट्री हो चुकी है. अगले चार दिनों में मॉनसून गुजरात के अधिकांश क्षेत्रों को कवर कर लेगा. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बचे हुए हिस्से को कवर करते हुए झारखंड बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों तक पहुंच जाएगा.

अगले पांच दिनों के मौसम की बात करें तो इस दौरान देश के पश्चिमी तट गुजरात के तटीय इलाके, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक के तटीय इलाकों में लगातार बारिश देखने के लिए मिल सकती है. इसमें कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी, जबकि कुछ स्थानों पर भारी से भारी बारिश हो सकती है. 25, 26 और 27 जून को झारखंड बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश देखने के लिए मिल सकती है. उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट देखी जा रही है. लगातार हो रही बारिश के कारण तापमान में गिरावट देखी जा रही है. 

ये भी पढ़ेंः UP Weather Today: लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट, मॉनसून पर आया ताजा अपडेट

कम हुआ हीट वेव का असर

अगले पांच दिनों तक पूरे भारत में कहीं भी हीट वेव की स्थिति देखने के लिए नहीं मिलेगी. हालांकि पंजाब हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक दो स्थानों पर हीट वेव की स्थिति 25 और 26 जून को देखी जा सकती है. इधर रविवार को दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई. इसके कारण अधिकतम तापमादेश न लगातार दूसरे दिन 40 डिग्री से नीचे रहा.आईएमडी का अनुमान है कि इस महीने के अंत तक दिल्ली में अब हीट वेव की संभावना नहीं है. लेकिन अधिक आर्द्रता के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है. लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं. आईएमडी ने कहा है कि अगले 6 दनों तक दिल्ली में बेहद ही हल्की बारिश हो सकती है. 

ये भी पढ़ेंः मॉनसून की दस्तक के साथ ही सब्जियां हुई महंगी, 40 रुपये किलो हुआ आलू, जानें प्याज, टमाटर का रेट

इन राज्यों में हुई बारिश

स्काईमेट वेदर के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान लक्षद्वीप और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश देखी गई है. मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, कोंकण और गोवा, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत, दक्षिण गुजरात और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई है. आंतरिक कर्नाटक, मराठवाड़ा, बिहार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी हिमालय और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई है. 

 

MORE NEWS

Read more!