केंद्र सरकार ने दी यूनीफाइड पेंशन स्कीम को मंजूरी, जानें क्या है इस स्कीम की खासियत

केंद्र सरकार ने दी यूनीफाइड पेंशन स्कीम को मंजूरी, जानें क्या है इस स्कीम की खासियत

यूनीफाइड पेंशन स्कीम के तहत अगर को सरकारी कर्मचारी न्यूनतम 25 साल तक काम करता है तो रिटायरमेंट के पहले आखिरी 12 महीने के औसत वेतन का कम से कम 50 फीसदी पेंशन के रूप में उसे दिया जाएगा. यह स्कीम एक अप्रैल 2025 से लागू होगी

यूनीफाइड पेंशन स्कीम (सांकेतिक तस्वीर)यूनीफाइड पेंशन स्कीम (सांकेतिक तस्वीर)
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Aug 25, 2024,
  • Updated Aug 25, 2024, 9:26 AM IST

केंद्र की मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक नई पेंशन स्कीम की घोषणा की है. इस स्कीम का नाम यूनीफाइड पेंशन स्कीम रखा गया है. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है. इस फैसले के तहत अगर को सरकारी कर्मचारी न्यूनतम 25 साल तक काम करता है तो रिटायरमेंट के पहले आखिरी 12 महीने के औसत वेतन का कम से कम 50 फीसदी पेंशन के रूप में उसे दिया जाएगा. यह एक ऐसी स्कीम है जिसके माध्यम से सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को एक सुनिश्चित पेंशन देगी. यूपीएस का लाभ केंद्र सरकार के 23 लाख कर्मचारियों को मिलेगा. 

इसके साथ ही अगर किसी कर्मचारी को मौत होती है तो उसके परिवार को कर्मचारी के मौत के वक्त मिलने वाले पेंशन का 60 फीसदी मिलेगा. इसके साथ ही अगर कोई कर्मचारी 10 साल के बाद नौकरी छोड़ते हैं तो दस हजार रुपए पेंशन मिलेगी. केंद्र सरकार द्वारा लाए गए इस नई यूनीफाइड पेंशन स्कीम का उद्देश्य सरकारी कर्मचारियों को सुनिश्चित पेंशन, पारिवारिक पेंशन और सुनिश्चित न्यूनतम पेंशन उपलब्ध कराना है. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि राज्य सरकारों के पास भी यूपीएस को चुनने का विकल्प रहेगा. अगर राज्य सरकार भी इसमें शामिल होना चाहे तो फिर लाभार्थियों की संख्या बढ़ सकती है. 

ये भी पढ़ेंः क्‍या सरकार किसानों की आय बढ़ा सकती है! वादे के बाद फार्मर इनकम डबल करने में क्‍यों चूक गया केंद्र

1 अप्रैल 2025 से लागू होगी स्कीम

केद्रीय मंत्री ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यह नई पेंशन स्कीम देश में 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी. उन्होंने बताया कि इस स्कीम को लागू करने के लिए केंद्र सरकार के ज्वाइंट कंसल्टेटिव मकैनिजम के साथ कई बार बैठक की है. इसके बाद यह देखा गया कि दुनिया के कई देशों में इस तरह की स्कीम लागू की गई है. फिर भारतीय अर्थव्यवस्था और केंद्र सरकार के बजट को समझने के लिए आरबीआई के साथ मीटिंग की गई. इसके बाद ही यूनीफाइड पेंशन स्कीम को लागू किया गया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कर्मियों की तरफ से लगातार सुनिश्चित पेंशन देने की मांग की जा रही थी, इसी मांग को देखते हुए ही इस तरह की स्कीम लाई गई है. 

ये भी पढ़ेंः UP: योगी सरकार ने महिला मछली पालकों को दी बड़ी राहत, इस योजना के लिए बढ़ाई आवेदन की तारीख

यूपीएस की खास बातें

  • कर्मचारियों के पास यूपीएस और एनपीएस में से किसी एक को चुनने का विकल्प रहेगा. हालांकि यूपीएस से कर्मचारियों को एक सुनिश्चित पेंशन मिलेगी. 
  • रिटायर्ड कर्मचारी की मौत होने पर उसके आश्रित को पेंशन राशि का 60 प्रतिशत सुनिश्चित पारिवारिक पेंशन के तौर पर दिया जाएगा. 
  • न्यूनतम पेंशन सुनिश्चित करने के तहत 10 साल की नौकरी करने पर रिटायर होने के बाद प्रतिमाह 10,000 रुपये दिए जाएंगे. 
  • यूपीएस के तहत महंगाई इंडेक्शेसन का लाभ मिलेगा. अगर खुदरा महंगाई बढ़ेगी तो फिर पेंशन की राशि भी बढ़ेगी
  • इस योजना के तहत ग्रेच्युटी के अलावा रिटायरमेंट के समय एकमुश्त भुगतान किया जाएगा.

 

MORE NEWS

Read more!