सोलर पैनल से बनाएं कूलिंग चैंबर, सब्जी-फल रहेंगे ताजा......सरकार दे रही साढ़े छह लाख की सब्सिडी

सोलर पैनल से बनाएं कूलिंग चैंबर, सब्जी-फल रहेंगे ताजा......सरकार दे रही साढ़े छह लाख की सब्सिडी

Sarkari Yojana: अब बिहार के किसानों को फल-सब्जी के उत्पादन को खराब होने से बचाने के लिए सरकार मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के तहत सोलर पौनल कूलिंग चैंबर बनाने के लिए साढ़े छह लाख रुपये की सब्सिडी दे रही है. जानिए कैसे उठा सकते हैं इसका लाभ.

सोलर पैनल से चलने वाले कूलिंग चैंबर बनाने के लिए 6.50 लाख रुपये तक दी जा रही सब्सिडीसोलर पैनल से चलने वाले कूलिंग चैंबर बनाने के लिए 6.50 लाख रुपये तक दी जा रही सब्सिडी
संदीप कुमार
  • Noida,
  • Aug 11, 2023,
  • Updated Aug 11, 2023, 3:46 PM IST

बिहार सरकार बागवानी पर एक बड़ी स्कीम लेकर आई है. इसमें सोलर पैनल से चलने वाले कूलिंग चैंबर को बनाने के लिए 6.50 लाख रुपये तक की सब्सिडी दी जा रही है. अब जान लें कि ये कूलिंग चैंबर क्या होता है जिसे सोलर पैनल से चलाया जाता है. कूलिंग चैंबर फ्रिज की तरह एक औजार है जिसमें फल और सब्जियों को ताजा रखा जाता है. सरकार इसी चैंबर को बनाने के लिए सब्सिडी दे रही है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे दी गई डिटेल को पढ़ें.

बदलते परिवेश में बिहार के किसान अब पारंपरिक खेती को छोड़कर बागवानी फसलों की ओर तेजी से रुचि दिखा रहे हैं. दरअसल फल-सब्जी की खेती को लेकर आधुनिक तकनीकों के आ जाने से बागवानी क्षेत्र में किसानों को अच्छा मुनाफा भी हो रहा है. लेकिन किसानों के लिए सबसे बड़ी एक चिंता ये है कि उनके फसलों को अधिक दिनों तक बचा के कैसे रखा जाए. मसलन धान और गेहूं के मुकाबले फल और सब्जियों की सेल्फ लाइफ काफी कम होती है. इसलिए कटाई के 2-3 दिन के अंदर इन्हें बाजारों तक पहुंचाना जरूरी होता है. नहीं तो वो खराब हो जाते हैं. कुल मिलाकर बात ये है कि उन फसलों को किसान अपने पास अधिक दिनों तक कैसे रख सकें.

किसानों को कितनी मिलेगी सब्सिडी

बिहार कृषि विभाग और बागवानी निदेशालय की ओर से किए गए ट्वीट के मुताबिक, मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत सोलर पैनल माइक्रो कूलर चैंबर बनाने के लिए सरकार 50 फीसदी का सब्सिडी दे रही है. इस सोलर पैनल चैंबर की मदद से किसान अपने फल, सब्जी और अन्य कृषि उत्पादों को चैंबर में कई दिनों तक सुरक्षित रख सकते हैं और उसकी क्वालिटी बनाए रख सकते हैं.

जानें कितनी है चैंबर की लागत

मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना के तहत बिहार के किसानों को  सोलर पैनल माइक्रो कूल चैंबर बनाने के लिए सरकार 50 की सब्सिडी दे रही है. सोलर पैनल चैंबर की इकाई लागत 13 लाख रुपये है जिस पर किसानों को चैंबर बनाने के लिए 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी यानी 6.50 लाख रुपये की सब्सिडी मिलेगी.

ये भी पढ़ें:- MP में बीज खरीद पर 80 परसेंट सब्सिडी दे रही सरकार, मिलेट्स के लिए शुरू हुई नई स्कीम    

किसान ऐसे करें आवेदन

  • किसान ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले राज्य सरकार के हॉर्टिकल्चर वेबसाइट पर जाएं.
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद योजना का विकल्प चुनें.
  • यहां जाने के बाद आप मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना पर क्लिक करें.
  • इसके बाद जिस चीज के लिए आवेदन करना है, उसके विकल्प पर क्लिक करेंं
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा.
  • इसके बाद मांगी गई सारी जानकारी को ध्यानपूर्वक और सही-सही भर दें.
  • सभी डिटेल भरने के बाद आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा.  

किसान यहां करें आवेदन

यदि आप भी बिहार के किसान हैं और बागवानी फसलों की खेती करते हैं, तो सोलर पैनल माइक्रो कूल चैंबर स्थापित करने के लिए सरकार आपको सब्सिडी मुहैया करा रही है. इस योजना के तहत किसान के अलावा कृषक समूह, गैर सरकारी संस्था, स्वयंसेवी संस्था, बिजनेसमैन भी इस सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं. वहीं बिहार सरकार की ओर से दी जा रही सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए वेबसाइट के लिंक पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा किसान अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के कृषि या बागवानी विभाग के कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं.

MORE NEWS

Read more!