राजस्थान के किसानों पर 1.47 लाख करोड़ रुपये का कर्ज, केन्द्र ने कहा- कर्जमाफी की योजना नहीं

राजस्थान के किसानों पर 1.47 लाख करोड़ रुपये का कर्ज, केन्द्र ने कहा- कर्जमाफी की योजना नहीं

राजस्थान के किसानों पर 1,47,538.62 करोड़ रुपये का कर्ज है. प्रदेश के 99,97692 किसानों पर ये कर्ज है. हालांकि कर्ज के मामले में सबसे टॉप पर तमिलनाडू राज्य है. ये कर्ज किसानों ने कृषि संबंधित कामों के लिए वाणिज्यिक, सहकारी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों से  लिया हुआ है.

लोकसभा में किसानों पर कर्ज के आंकड़े सामने आए हैं. GFX- Sandeep Bhardwajलोकसभा में किसानों पर कर्ज के आंकड़े सामने आए हैं. GFX- Sandeep Bhardwaj
माधव शर्मा
  • Jaipur,
  • Aug 08, 2023,
  • Updated Aug 08, 2023, 5:44 PM IST

राजस्थान सहित पूरे देश के किसान कर्ज में डूबे हुए हैं, लेकिन केन्द्र सरकार का कहना है कि उसके पास कर्जमाफी के लिए कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है. अकेले राजस्थान के किसानों पर 1,47,538.62 करोड़ रुपये का कर्ज है. प्रदेश के 99,97692 किसानों पर ये कर्ज है. हालांकि कर्ज के मामले में सबसे टॉप पर तमिलनाडू राज्य है. ये कर्ज किसानों ने कृषि संबंधित कामों के लिए वाणिज्यिक, सहकारी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों से  लिया हुआ है. लोकसभा में किसानों की कर्जमाफी से संबंधित यह प्रश्न नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने लगाया है.

जिसका जवाब केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत कराड ने दिया है. किसानों पर कर्ज के आंकड़े 30 जून 2023 तक के हैं. 

यह था बेनीवाल का सवाल, सरकार ने दिया ये जवाब

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने संसद में सवाल पूछा कि राजस्थान सहित देश के किसानों पर बकाया कृषि ऋण का ब्योरा क्या है? साथ ही किसानों की वित्तीय स्थिति को पटरी पर लाने के लिए क्या सरकार का राजस्थान सहित कर्ज माफी कोई रूपरेखा तैयार करने का विचार है? इस पर केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत कराड ने किसानों पर कर्ज के आंकड़ों को राज्यवार पेश किया. साथ ही कहा कि किसानों की कर्जमाफी के लिए फिलहाल कोई विचार या प्रस्ताव नहीं है. 

सरकार ने संसद में दिया यह जवाब.

आंकड़ों के अनुसार राजस्थान के किसानों पर 1,47,538.62 करोड़ का कृषि कर्ज बकाया  है. इसमें वाणिज्यिक बैंकों में 108761.67 करोड़, सहकारी बैंकों में 15337.04 करोड़ और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में 23439.90 करोड़ का कृषि कर्ज किसानों पर बकाया है. 

ये भी पढ़ें- Rajasthan: तीन साल में 60 हजार किसानों का इतने करोड़ का कर्जा हुआ माफ, सरकार ने रखे आंकड़े

सांसद हनुमान बेनीवाल का कहना है कि उनकी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी किसानों की सम्पूर्ण कर्ज माफी की पक्षधर है. देश में किसान कर्ज के बोझ तले आत्महत्या करने पर मजबूर हैं. बेनीवाल ने कहा की सरकार जब धन्ना सेठों का कर्ज माफ कर सकती है तो किसानों की सम्पूर्ण कर्ज माफी भी एक बार सरकार को करनी चाहिए.

अन्य राज्यों की ये है हालत

बेनीवाल के सवाल के जवाब के अनुसार तमिलनाडु के किसानों पर सबसे अधिक 347217.73 करोड़ का कृषि कर्ज है. वहीं, आंध्रप्रदेश के किसानों पर 2,43,073.03 करोड़ रुपये, कर्नाटक के किसानों पर 180986.97 करोड़ रुपये, महाराष्ट्र के किसानों पर 161471.09 करोड़ रुपये, उत्तरप्रदेश के किसानों पर 171510.92 करोड़ रुपये, हरियाणा में किसानों पर 76630.91 करोड़ रुपये और पंजाब के किसानों पर 73673.62 करोड़ का कृषि कर्ज बकाया है. 

कर्ज़ में डूबे देश के किसान. GFX- Sandeep Bhardwaj

ये भी पढ़ें- Rajasthan: पढ़ें विधानसभा से आई खबरें जो किसानों से जुड़ी हैं, यहां करें क्लिक

राजस्थान सरकार ने विधानसभा में दी थी ये जानकारी

हाल ही में राजस्थान विधानसभा में सरकार ने किसानों की कर्जमाफी के आंकड़े रखे थे. सहकारिता मंत्री ने तीन वर्षों में राज्य में ऋणमाफी योजना से लाभान्वित किसानों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वर्ष 2020-21 में कुल 42 हजार 866 किसानों का 325.14 करोड़ रुपये का अल्पकालीन एवं मध्यकालीन व दीर्घकालीन ऋणों की ऋण माफी कर कृषकों को लाभान्वित किया गया है.

इसी तरह वर्ष 2021-22 में एक हजार 83 कृषकों का 49.83 करोड़ एवं वर्ष 2022-23 में 7 हजार 34 कृषकों का 35.63 करोड़ की ऋण माफी कर किसानों को लाभान्वित किया गया है.


MORE NEWS

Read more!