Onion Export Ban: प्याज निर्यात पर बैन से किसान परेशान, गुजरात में किया चक्का जाम

Onion Export Ban: प्याज निर्यात पर बैन से किसान परेशान, गुजरात में किया चक्का जाम

किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर रोक लगाई तब गुजरात की मंडियों में किसानों को प्रति 20 किलो पर 400 से 600 रुपये दाम मिल रहा था. लेकिन जैसे ही निर्यात पर रोक लगी वैसे ही यह दाम गिरकर 200 रुपये तक पहुंच गया है.

प्याज पर निर्यात बैन के बाद किसानों का विरोधप्याज पर निर्यात बैन के बाद किसानों का विरोध
क‍िसान तक
  • Ahmedabad,
  • Dec 14, 2023,
  • Updated Dec 14, 2023, 1:16 PM IST

पिछले कुछ दिनों से गुजरात के किसान केंद्र सरकार की प्याज निर्यात पर लगाई रोक की वजह से नाराज दिख रहे हैं. सौराष्ट्र में ज्यादातर प्याज का उत्पादन होता है और केंद्र सरकार के रोक लगाने से पहले किसानों को प्रति 20 किलो पर 400 से 600 रुपये  मिल रहा था. पर जैसे ही सरकार ने निर्यात पर रोक लगाई वैसे ही यह दाम कम होकर 200 से 300 रुपये पहुंच गया है. इस वजह से किसान काफी परेशान और दुखी दिख रहे हैं. नाराज किसानों ने गुरुवार को सौराष्ट्र के सबसे बड़े गोंडल मार्केट यार्ड के बाहर अपनी नाराजगी और गुस्सा जाहिर किया. किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्याज फेंक कर चक्का जाम किया और प्याज के सही दाम मिले, उसके लिए विरोध भी किया.

सरकार के दाम पर नियंत्रण और निर्यात पर रोक लगाने का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है. इसको लेकर कांग्रेस के किसान सेल के अध्यक्ष पाल अंबालिया ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार हमेशा किसानों के साथ अन्याय करती है. जब भी किसानों को फसलों के सही दाम मिल रहे होते हैं तब केंद्र सरकार ऐसा कोई फैसला लेती है जिससे किसानों को नुकसान होता है. 

किसानों को हो रहा नुकसान 

किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर रोक लगाई तब गुजरात की मंडियों में किसानों को प्रति 20 किलो पर 400 से 600 रुपये दाम मिल रहा था. लेकिन जैसे ही निर्यात पर रोक लगी वैसे ही यह दाम गिरकर 200 रुपये तक पहुंच गया है जिसकी वजह से किसानों को काफी नुकसान हो रहा है.

ये भी पढ़ें:- Onion Export Ban: एनसीपी ने संसद में उठाया किसानों का मुद्दा, सरकार ने लिया उपभोक्ताओं का पक्ष

सांसदों ने कृषि मंत्री से की मुलाकात

किसानों में दिख रही नाराजगी के बीच सौराष्ट्र के तीन सांसदों ने केंद्रीय कृषि मंत्री से मुलाकात की. सांसदों की मांग है कि निर्यात जब तक रोक नहीं हटती है तब तक प्याज की खरीदी सरकार के द्वारा होनी चाहिए ताकि किसानों को राहत मिल सके. राजकोट के भारतीय जनता पार्टी सांसद मोहन कुंडारिया, सांसद रमेश धडुक और सांसद राजेश चूड़ासमा ने केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा से भेट कर प्याज की सरकार खरीदी की मांग की. इसी क्रम में कृषि मंत्री ने आश्वासन दिया है कि सरकार इस पर विचार करेगी.

किसानों ने किया चक्का जाम 

अभी तक सरकार की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, पर जिस तरह से किसान रोड पर आकर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं, वैसे में सरकार की ओर से किसानों के हित में कोई फैसला लिया जाएगा कि नहीं, इस पर सभी की निगाहें टिकी हैं. हाल के दिनों की महंगाई को देखते हुए सरकार ने प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है. प्याज के दाम 80 रुपये तक पहुंच गए थे जिससे आम लोगों को भारी परेशानी हो रही थी. बाकी सब्जियों के दाम भी बढ़े हैं जिससे राहत देने के लिए सरकार ने निर्यात पर रोक लगाई है. (बृजेश दोषी की रिपोर्ट)

MORE NEWS

Read more!