हरियाणा के पिपली गांव के पास एक बडा सड़क हादसा हुआ है, इसमें पांच कृषि मजदूरों की मौत हो गई है जबकि 20 लोग घायल हो गए हैं. घटना हरियाणा के सोनीपत के कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर खरखौदा क्षेत्र के पिपली गांव के पास घटी. जहां पर एक खड़ी महिंद्रा पिकअप गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में पिकअप चालक समेत उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. सभी लोग उत्तर प्रदेश के लखीमपुर और हरदोई से पिकअप में सवार होकर झज्जर के रैया गांव आ रहे थे. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को खरखौदा के फिरोजपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया, जहां से उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि झज्जर के रैया गांव के रहने वाले विजय कुमार अपनी पिकअप गाड़ी लेकर उत्तर प्रदेश गए थे. वहां से वह धान काटने के लिए मजदूरों को लेकर लौट रहे थे. यूपी के जिला लखीमपुर और हरदोई से 26 मजदूर पिकअप में सवार होकर रैया के लिए चले थे. शुक्रवार सुबह जब उनकी गाड़ी गांव पिपली के पास पहुंची तो चालक ने गाड़ी रोक दी. इस दौरान कुछ श्रमिक शौच के लिए चले गए. इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने गाड़ी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी सडक़ किनारे पलट गई.
ये भी पढ़ेंः योगी सरकार की बड़ी पहल, किसानों को इस साल दिए जाएंगे 61.70 लाख किसान क्रेडिट कार्ड, निर्देश जारी
हादसे में गाड़ी सवार चालक रैया निवासी विजय के अलावा उत्तर प्रदेश के पांच मजदूरों की मौत हो गई. इनमें जिला हरदोई के गांव मअखोरा निवासी परमेश्वर और बृजेश , जिला पीलीभीत के गांव पतजिया निवासी सर्वेश , लखीमपुर खीरी के मुर्तजा अली नगर निवासी भानू की मौत हो गई. हादसे में 20 अन्य घायल हो गए है. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. साथ ही तीन मृतकों के शव को नागरिक अस्पताल पहुंचा दिया है. जबकि दो मृतक विजय और बृजेश के शवों को कब्जे में लेकर जांच कर रही है. हादसे के बाद ट्रक मौके पर खड़ा मिला है.
ये भी पढ़ेंः Wheat Variety: गेहूं की ये वैरायटी देती हैं 97 क्विंटल तक पैदावार, जानें इन किस्मों की डिटेल्स
फिरोजपुर बागड़ सीएससी में तैनात डॉक्टर सुमित कौशिक ने बताया कि केएमपी पर एक पिकअप गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मारी है. घटना के बाद सभी लोगों को उनके अस्पताल में लाया गया. इनमें से अस्पताल पहुंचने से पहले ही दो मजदूरों की मौत हो गई थी. जबकि 21 लोगों को घायलावस्था नें अस्पताल लाया गया था. जिनका इलाज किया जा रहा है. जबकि कुछ लोगों को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया है.