योगी सरकार की बड़ी पहल, किसानों को इस साल दिए जाएंगे 61.70 लाख किसान क्रेडिट कार्ड, निर्देश जारी

योगी सरकार की बड़ी पहल, किसानों को इस साल दिए जाएंगे 61.70 लाख किसान क्रेडिट कार्ड, निर्देश जारी

सूबे के 18 मंडलों में किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण होना है. इसमें सर्वाधिक क्रेडिट कार्ड लखनऊ मंडल में वितरित होगा. लखनऊ में वितरित होने वाले कार्ड की संख्या 5.15लाख से अधिक है.

Advertisement
योगी सरकार की बड़ी पहल, किसानों को इस साल दिए जाएंगे 61.70 लाख किसान क्रेडिट कार्ड, निर्देश जारीकिसानों को समय से दिलाया जाए फसली ऋण

UP News: योगी सरकार ने किसानों (Farmers) के समुचित विकास के लिए हर स्तर पर पहल की है. अफसरों को निर्देश दिया गया है कि किसानों की समस्याओं का हर हाल में समय से निस्तारण किया जाए. रबी 2022-23 की बात करें तो 82513.32 करोड़ का फसली ऋण किसानों को दिया गया था. 2023-24 में 101000.93  करोड़ की व्यवस्था की जानी है. इस वर्ष 31 जुलाई तक 19.12 लाख किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Cards) वितरित किया जा चुका है. वहीं समय से फसली ऋण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. किसान क्रेडिट कार्ड जारी करते हुए उन्हें समय से फसली ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए।

लखनऊ मंडल में 5 लाख कार्ड 

सूबे के 18 मंडलों में किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण होना है. इसमें सर्वाधिक क्रेडिट कार्ड लखनऊ मंडल में वितरित होगा. लखनऊ में वितरित होने वाले कार्ड की संख्या 5.15लाख से अधिक है, वहीं गोरखपुर व आगरा में 4-4 लाख कार्ड वितरण किया जाएगा. गोरखपुर में 4.37 लाख, फैजाबाद में 4.41 लाख, देवीपाटन मंडल में 4.39, आगरा में 4.35 लाख कार्ड वितरण कराया जाएगा. 

मंडल स्तर पर क्रेडिट कार्ड का डिटेल

सहारनपुर- 274723
मेरठ 345803 
आगरा- 435602
अलीगढ़- 285867
बरेली- 199187
मुरादाबाद- 332504
कानपुर- 351909
प्रयागराज- 350747
झांसी- 249730

ये भी पढ़ें- UP: योगी सरकार का बड़ा ऐलान, MSME में ट्रेनिंग लेने वाले युवाओं को देगी आधा मानदेय, पढ़ें डिटेल

वाराणसी- 360530
मीरजापुर- 238096
आजमगढ़- 357363
गोरखपुर- 437774
बस्ती- 366378
देवीपाटन- 439309
लखनऊ- 515646
फैजाबाद- 441807
चित्रकूट- 186924

Kisan Credit Card के क्‍या हैं फायदे

1. इस स्कीम के चलते अगर किसान के पास  किसान क्रेडिट कार्ड है तो 3 लाख तक का लोन मिल सकता है वो भी सिर्फ 4% की ब्याजदर पर.
2. अगर किसान क्रेडिट कार्ड द्वारा लिये गये लोन को आप समय रहते चुका देते हैं तो सरकार आपको 3% की सब्सिड देती है. 
3. इस योजना के चलते किसान बड़ी आसानी से 1.60 लाख तक का लोन ले सकते है, जिसके लिए उन्हें कोई कॉलेटरल नहीं देना होगा. 

इन डाक्यूमेंट्स की होगी जरुरत 

1. आवेदन पत्र 
2. जमीन के दस्तावेज
3. पैन कार्ड,आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे पहचान पत्र आवश्यक्ता होगी
4. एड्रेस प्रूफ जैसे- आधार कार्ड, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस लगेंगे. 

 

POST A COMMENT