महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए राज्य सरकार ने राहत पैकेज की घोषणा की है. अहम कैबिनेट बैठक के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजीत पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके ऐलान किया कि प्रति हेक्टर किसानों को 10 हजार रुपए देने का फैसला लिए गया है. इसके लिए महाराष्ट्र सरकार की तरफ से 31,628 करोड़ रुपए किसानों की सहायता के लिए दिया जाएगा. इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनको नया घर बनाकर दिया जाएगा और साथ ही सीएम ने ऐलान किया कि दुकानदारों को जो नुकसान हुआ है उनके लिए भी 50 हजार का सहायता दी जाएगी.
इस दौरान सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि किसानों को बारिश की वजह से जो नुकसान हुआ है, ग्रामीण भाग में जो नुकसान हुआ है उससे हर कोई प्रभावित है. हमने किसानों को आश्वासन दिया और उनको 10 हजार रुपए देने का भी काम किया. साथ ही छोटी-मोटी सहायता की जा रही है. किसानों को आर्थिक और मानसिक जो दर्द है, उसके लिए सरकार ने फैसला लिए हैं. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के 253 तालुका में मदद पहुंचाई जा रही है. उन्होंने कहा कि किसानों की सहायता के लिए हर संभव मदद हमारी तरफ से दी जाएगी.
बता दें कि महाराष्ट्र राज्य सरकार ने मध्य महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए 31,628 करोड़ रुपये की सहायता योजना की घोषणा की है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया कि यह अब तक का किसानों के लिए सबसे बड़ा राहत पैकेज होगा.
ये भी पढ़ें-