Lok Sabha chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में 400 सीटों में जीत दर्ज करने के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही बीजेपी में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवारों को नामों की घोषणा की है. इस लिस्ट में राजस्थान की 15 लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों को नामों की घोषणा की है. बीजेपी की तरफ से जारी किए गए पहले लिस्ट में पांच मौजूदां सांसदों का टिकट काटा गया है. इनमें रंजीता कोली, राहुल कंस्वा, देवजी पटेल, अर्जुन लाल मीणा और कनकमल कटारा का नाम शामिल है. इस बार के लिस्ट में आठ सांसदों को फिर से मौका दिया गया है. इस लिस्ट में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और गजेंद्र सिंह शेखावत का भी नाम शामिल है. प्रदेश में लोकसभा की 25 सीटे हैं.
बीजेपी की पहली लिस्ट में 34 केंद्रीय मंत्रियों और राज्य मंत्रियों के नाम शामिल है. बीजेपी की तरफ से जारी किए गए पहली लिस्ट में 28 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. इस लिस्ट में 47 युवा उम्मीदवारों को नाम भी शामिल हैं. पहली लिस्ट में बीजेपी ने 27 एसी और 18 एसटी उम्मीदवारों को मौका दिया है.