ट्रैक्टर की किस्त नहीं चुका पाया तो युवा किसान ने लगाई फांसी, बारिश से खराब हुई थी धान की फसल

ट्रैक्टर की किस्त नहीं चुका पाया तो युवा किसान ने लगाई फांसी, बारिश से खराब हुई थी धान की फसल

उत्तर प्रदेश के झांसी में एक किसान ने ट्रैक्टर की किस्त चुकाने में असमर्थ होने पर खुदकुशी कर ली. बारिश के कारण उसकी फसल खराब होने से आर्थिक संकट गहरा गया था. ये मामला झांसी के चिरगांव थाना क्षेत्र का है. छत पर कपड़े डालने गई छोटी बहू ने किसान को फांसी पर लटका देखा तो होश उड़ गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

jhansi farmer suicidejhansi farmer suicide
क‍िसान तक
  • झांसी,
  • Oct 27, 2025,
  • Updated Oct 27, 2025, 11:42 AM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी में 6 माह पहले एक युवा किसान ने बड़ी उम्मीद से ट्रैक्टर खरीदा था. सोचा था कि फसल अच्छी होगी तो किस्त चुका देगा. लेकिन बारिश के कारण उसके सारे अरमानों पर पानी फिर गया और समय पर किस्त नहीं चुका पा रहा था. हारे किसान ने अपने छत पर जाकर फांसी लगा ली. जब कपड़े डालने के लिए गई छोटी बहू ने उसे फांसी पर लटका देखा तो शोर मचाया. इसके बाद पड़ोसी व परिजन पहुंचे तो उसे उतारकर मेडिकल कालेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने किसान को मृत घोषित कर दिया.

बारिश से खराब हुई थी धान की खेती

सोनू राजपूत के पुत्र अखिलेश राजपूत की उम्र 28 साल थी. मृतक किसान चिरगांव थानान्तर्गत मोड़कला गांव का रहने वाला था. उसका 7 साल का एक बेटा आर्यन है. छोटे भाई मोनू और चाचा अभिनव ने बताया कि 6 महीने पहले अखिलेश ने बड़ी उम्मीद से 2 लाख रुपए देकर स्वराज कम्पनी का ट्रैक्टर फाइनेस कराया था, जिसकी 6 माह एक लाख रुपए की किस्तें देनी थी. मगर इस बार भारी बारिश के कारण उसकी धान की खेती खराब हो गई और किस्त चुकाने को लेकर परेशान रहने लगा. परिजनों ने बताया कि उसे काफी समझाया गया था, लेकिन वह मानसिक रुप से परेशान रहने लगा था. 

छत पर जाकर लगाई फांसी

मृतक किसान के छोटे भाई मोनू और चाचा अभिनव ने आगे बताया कि भाई दूज पर उसकी पत्नी बेटे के साथ मायके गई हुई थी. आज सुबह खेती के काम से उसके माता-पिता खेत पर गए हुए थे. उसका भाई घर के बाहर था और छोटी बहू घर में नहा रही थी. इसी मौके का लाभ उठाकर अखिलेश ने अपने घर की छत पर जाकर फांसी लगा ली. थोड़ी देर बाद जब छोटी बहू नहाने के बाद कपड़े डालने गई तो उसने वहां अखिलेश को फांसी पर लटका देखा. ये देखकर वह डर गई और शोर मचाने लगी. बहू का शोर सुनकर पड़ोसी फौरन वहां पहुंचे और परिजनों को बुलाकर उसे फांसी से नीचे उतारा गया. इसके बाद अखिलेश को आनन-फानन में झांसी मेडिकल कालेज लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

वहीं इस मामले पर चिरगांव थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है. इसके साथ ही पुलिस सुसाइड का वास्तविक कारण जानने के लिए छानबीन कर रही है. फिलहाल इस मामले में पंचनामा भरकर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. 

(रिपोर्ट- प्रमोद कुमार गौतम)

ये भी पढ़ें-

MORE NEWS

Read more!