ओडिशा और पश्चिम बंगाल के किसानों के लिए खुशखबरी है. इन दोनों ही राज्यों के लोगों को अब तपती गर्मी से राहत मिलने वाली है. साथ ही झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिलने वाले हैं. मौसम विज्ञान विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक लो प्रेशर एरिया बन रहा है. इसके असर से ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. आईएमडी से मिली जानकारी के अनुसार 22 मई, 2024 के आसपास बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र (Low Pressure Area) बनने की संभावना है. इसके शुरू में उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने और 24 मई, 2024 की सुबह तक बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों पर एक डिप्रेशन के रूप में केंद्रित होने की संभावना है.
बंगाल की खाड़ी में बन रहे इस कम दबाव वाले क्षेत्र के असर के कारण ओडिशा और पश्चिम बंगाल में जमकर बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इसके प्रभाव से 24 और 25 मई को उत्तरी ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. साथ ही लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 23 मई से मध्य बंगाल की खाड़ी में और 24 मई से उत्तरी बंगाल की खाड़ी में समुद्र की स्थिति खराब से बहुत खराब होने की संभावना है.
ये भी पढ़ेंः Climate change: जलवायु परिवर्तन के चलते आगरा में लगातार बढ़ रही है गर्मी, लोगों का हाल बेहाल
मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया है कि 23 मई की सुबह से मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक की तेज हवा चलने की संभावना है. यह 24 मई की सुबह से उत्तरी बंगाल की खाड़ी के आसपास के इलाकों तक पहुंच जाएगा और हवा की गति 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़कर 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच जाएगी. खराब मौसम को लेकर मछुआरों को जारी चेतावनी में कहा गया है कि मछुआरों को सलाह दी जाती है कि वे 23 मई से मध्य बंगाल की खाड़ी में और 24 मई से उत्तरी बंगाल की खाड़ी में न जाएं. समुद्र में गए मछुआरों को 23 मई से पहले तट पर लौटने की सलाह दी जाती है.
ये भी पढ़ेंः उत्तर भारत में भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में लू की चेतावनी, दक्षिण में बारिश का रेड अलर्ट, पढ़ें मौसम का हाल
बंगाल की खाड़ी में बन रहे लो प्रेशर एरिया का असर झारखंड में भी देखने के लिए मिलेगा. रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा कि बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक डिप्रेशन देखा जा रहा है जिसका असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा. 21 मई को राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश देखने के लिए मिल सकती है. इस दौरान पलामू, गढ़वा, चतरा और लातेहार जिलों को छोड़कर बाकी सभी 20 जिलों में 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग ने 21 मई को राज्य के लगभग आधा दर्जन जिलों में बारिश के लिए ओरेन्ज अलर्ट जारी किया है.