उत्तर भारत में भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में लू की चेतावनी, दक्षिण में बारिश का रेड अलर्ट, पढ़ें मौसम का हाल

उत्तर भारत में भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में लू की चेतावनी, दक्षिण में बारिश का रेड अलर्ट, पढ़ें मौसम का हाल

उत्तर भारत के कई राज्य इस वक्त भीषण गर्मी की चपेट में हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आग बरस रही है. रविवार को दिल्ली के नजफगढ़ में अधिकतम तापमान 47.8 डिग्री तक दर्ज किया गया. आईएमडी के अनुसार फिलहाल एक सप्ताह तक दिल्ली के लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. वहीं दक्षिण भारत के राज्यों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है.

Advertisement
उत्तर भारत में भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में लू की चेतावनी, दक्षिण में बारिश का रेड अलर्ट, पढ़ें मौसम का हालउत्तर भारत में पड़ रही भीषण गर्मी (सांकेतिक तस्वीर)

उत्तर भारत एक बार फिर भीषण गर्मी की चपेट में है. मॉनसून की शुरुआत होने से पहले पड़ने वाली इस आखिरी गर्मी से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. दिल्ली इस वक्त भीषण गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग का कहना है इस साल मई का महीना दिल्ली के लिए सबसे अधिक गर्म रहने वाला है. अगर एक सप्ताह के अंदर यहां पर बारिश नहीं होती है तो यहां का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. वहीं रविवार को दिल्ली के नजफगढ़ का तापमान 47.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो दिल्ली और देश में रिकॉर्ड किया गया सबसे अधिकतम तापमान है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली को फिलहाल एक सप्ताह तक राहत की उम्मीद नहीं है.

एक सप्ताह तक दिल्ली के लोगों को भीषण गर्मी का और लू का सामना करना पड़ेगा. आईएमडी से 23 मई तक दिल्ली में लू का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान तेज गर्म हवाएं भी चलने की आशंका है. इस दौरान पूरी दिल्ली का तापमान 44-45 डिग्री तक रह सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 28-30 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. दिल्ली के अलावा 23 मई तक पंजाब हरियाणा चंडीगढ़ में हीट वेव चलने की संभावना है. इसे लेकर ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया गया है. जबकि पश्चिमी राजस्थान में 21 से 23 मई तक और पूर्वी राजस्थान में 22 और 23 मई को हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ेंः 4 दिनों तक चलेगी भीषण हीटवेव, लू से बचाव के लिए क्या करें-क्या न करें, पढ़ें एडवाइजरी

इन राज्यों में बढ़ेगा तापमान

आज पूर्वी उत्तर प्रदेश में हीट वेव चल सकती है. जबकि कल पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हीट वेव चलने का अनुमान लगाया गया है. इधर झारखंड, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, उत्तरी मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल के गंगीय इलाकों में अगले एक से दो दिनों के हीट वेव की स्थिति देखने के लिए मिल सकती है. इस दौरान मध्य भारत के राज्यों में अधिकतम तापमान दो से तीन डिग्री तक बढ़ सकता है. वहीं महाराष्ट्र में अगले तीन दिनों के दौरान तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी देखने के लिए मिल सकती है. 

ये भी पढ़ेंः कहीं आपके पशु में तो नहीं दिख रहे ये 10 लक्षण, बीमारी के हैं संकेत, गर्मी में बचाव के लिए पशुपालकों को जानना जरूरी

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

दक्षिण भारत की बात करें तो तटीय कर्नाटक में 20 और 23 मई को भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा दक्षिण कर्नाटक के अंदरूनी इलाके और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में 22 मई तक भारी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है. जबकि तमिलनाडु, कराइकेल, पुड्डूचेरी, केरल और माहे में 23 अप्रैल को भारी बारिश को लेकर ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं तमिलनाडु और केरल के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना को लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. बता दें कि दक्षिण भारत के कई राज्यों में अच्छी बारिश हो रही है. इसके कारण किसान कृषि कार्यों में जुट गए हैं , वहीं तेलंगाना में बारिश के कारण रबी धान को काफी नुकसान हो रहा है.

 

POST A COMMENT