बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बजट (2025-26) में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई छप्परफाड़ ऐलान किए हैं. वित्त मंत्री ने राज्य के किसानों के लिए मखाना बोर्ड का गठन सहित, फूड प्रोसेसिंग इंस्टीट्यूट, पटना एयरपोर्ट का विस्तार करने की घोषणा की है. इसके अलावा पटना आईआईटी को और भी बड़ा किया जाएगा. साथ ही मिथिलांचल में वेस्टर्न कोसी कैनाल प्रोजेक्ट की घोषणा की गई है. इसके अलावा बिहार में हरित क्रांति और हरित ऊर्जा से जुड़े कार्यों को बढ़ावा देने की घोषणा की गई है. बता दें कि बिहार में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव है.
वित्त मंत्री ने बिहार में मखाना की खेती कर रहे किसानों के लिए मखाना बोर्ड बनाने का ऐलान किया है. मखाना बोर्ड के गठन से बिहार के किसानों को मखाने की खेती में मदद मिलेगी. इससे उनकी आय बढ़ेगी और रोजगार के नए अवसर पैदा हो सकते हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और मार्केटिंग को बेहतर बनाने के लिए मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी. इस काम में लगे लोगों को FPO के रूप में संगठित किया जाएगा. बोर्ड मखाना किसानों को प्रशिक्षण और सहायता देगी. साथ ही यह भी सुनिश्चित करेगी कि उन्हें सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिले.
ये भी पढ़ें:- Budget 2025: बजट में स्टार्ट-अप के लिए मिले 20 हजार करोड़, जानें डेयरी-फिशरीज को कैसे होगा फायदा
वित्त मंत्री बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान की स्थापना करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा मिलेगा. वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि हम बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान की स्थापना करेंगे. यह संस्थान पूरे पूर्वी क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण गतिविधियों को बढ़ावा देगा. इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी, क्योंकि उनके उत्पादों का मूल्य संवर्धन होगा और युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे.
लगातार बाढ़ की विभीषिका झेलते रहने वाले बिहार के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अहम ऐलान किया है. वित्त मंत्री ने कहा कि पश्चिमी कोसी नहर ईआरएम परियोजना के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी, जिससे बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र में 50,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर खेती करने वाले बड़ी संख्या में किसानों को लाभ मिलेगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार में एयरपोर्ट सेवाओं में विस्तार करने की घोषणा की है. वित्त मंत्री ने कहा कि उड़ान स्कीम के तहत देश के 120 नई जगहों को एयरसेवा से जोड़ा जाएगा. वित्त मंत्री बिहार में विमान सेवाओं के विस्तार के लिए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की है. इसके अलावा उन्होंने पटना एयरपोर्ट की क्षमता में व्यापक विस्तार करने की घोषणा की है. इसके अलावा बिहटा में ब्राउनफील्ड एयरपोर्ट बनाया जाएगा. जेडीयू ने केंद्र सरकार से बिहार में एयरपोर्ट की मांग की थी.
बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा ऐलान करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि आईआईटी की क्षमता विस्तार करने की दिशा में पटना में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) की क्षमता बढ़ाई जाएगी. इसके तहत देश में पांच आईआईटी में अतिरिक्त 6,500 छात्रों को समायोजित करने के लिए बुनियादी ढांचे को जोड़ना शामिल है.