महिला किसानों को ऑनलाइन बाजार उपलब्ध करा रहा ये ऐप, घर बैठे बिकेगी कृषि उपज

महिला किसानों को ऑनलाइन बाजार उपलब्ध करा रहा ये ऐप, घर बैठे बिकेगी कृषि उपज

जी-20 में भारत की अध्यक्षता के उपलक्ष्य में ‘One Earth, One Family, One Future’ थीम की माध्यम से वैश्विक एकता की भाव को प्रोत्साहित करने और महिलाओं की भागीदारी को कृषि के क्षेत्र में बढ़ाने के उद्देश्य है.

AIF और एमपी फार्म गेट ऐप के तहत महिलाओं की बढ़ाई जाएगी भागीदारी AIF और एमपी फार्म गेट ऐप के तहत महिलाओं की बढ़ाई जाएगी भागीदारी
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Feb 09, 2023,
  • Updated Feb 09, 2023, 2:23 PM IST

जी-20 में भारत की अध्यक्षता को देखते हुए ‘One Earth, One Family, One Future’ थीम पर कृषि में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने के उद्देश्य रखा गया है. इसके लिए एमपी फार्म गेट ऐप और एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (AIF) के अंतर्गत 8 फरवरी 2023 को जबलपुर के सरदार वल्लभ भाई पटेल सभागार, कृषि विश्वविद्यालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (AIF) और एमपी फार्म गेट ऐप पर महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाना है. मंडी बोर्ड की प्रबंध संचालक जी.व्ही रश्मि ने अपने संबोधन में मध्य प्रदेश में एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (AIF) से संबंधित जानकारी दी. साथ ही मंडी बोर्ड द्वारा बनाए एमपी फार्म गेट ऐप की विशेषताओं के बारे में भी बताया.

जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पी.के.मिश्रा ने अपने संबोधन में बताया कि AIF योजना मध्यप्रदेश में फैला हुआ है जिसमें महिला उद्यमी इस योजना का व्यापक रूप से लाभ लेते हुए वर्तमान तक लगभग 2753 प्रोजेक्ट स्थापित कर चुकी हैं. वहीं उन्होंने इस योजना की विस्तृत जानकारी भी दी.

महिलाएं घर बैठे बेच सकेंगी उपज

कार्यशाला में मध्य प्रदेश के कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव अशोक वर्णवाल ने एम.पी फर्म गेट ऐप की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि किसानों को इस ऐप पर अपनी उपज को बेचने पर उचित मूल्य प्राप्त हो रहा है और महिलाएं इस ऐप से जुड़कर बिना मंडी गए घर से ही बोली लगाकर अपने उपज की खरीद फरोख्त कर सकती हैं.

कृषि मंत्री ने दी शुभकामनाएं

वहीं इस कार्यशाला में ऑनलाइन जुड़े मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल द्वारा कार्यशाला में शामिल हुए समस्त प्रतिभागियों को AIF योजना और एमपी फार्म गेट ऐप के उपयोगीता बताई और अपनी शुभकामनाएं भी दी.

ये भी पढ़ें:- इस किसान ने 20 हजार की लागत में कमाया तीन लाख का मुनाफा, नेचुरल फार्मिंग को बनाया रोजगार

इस कार्यशाला में लगभग 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इस कार्यशाला में एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (AIF) योजना के बारे में प्रतिभागियों को जागरूक किया गया. यहां उपस्थित विशेषज्ञों द्वारा जिसमें कृषि विभाग, नाबार्ड, एपीडा, उद्यानिकी और अन्य संस्थाओं से आए हुए विशेषज्ञों द्वारा विषयवस्तु पर भी जानकारी दी गई.

प्रश्न-उत्तर सत्र का आयोजन

इस कार्यशाला में शामिल प्रतिभागियों के लिए प्रश्न-उत्तर सत्र भी रखा गया. जहां प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब प्रबंध संचालक द्वारा दिया गया और एमपी फार्म गेट ऐप के बारे में भी महिला किसानों, कृषि उद्यमियों और व्यापारियों को जानकारी मुहैया कराई गई.

उप संचालक AIF पूजा सिंह द्वारा AIF योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. एमपी फार्म गेट ऐप के संबंध में एनआईसी भोपाल के तकनीकी निदेशक मुशर्रफ सुल्तान और मंडी बोर्ड के सहायक संचालक योगेश नागले और चीफ प्रोग्रामर, संदीप चौबे द्वारा एमपी फार्म गेट ऐप के बारे में विस्तार से वहां उपस्थित सभी प्रतिभागियों को अवगत कराया गया. कार्यशाला के अंत में मध्य प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड आंचलित कार्यालय जबलपुर के संयुक्त संचालक आनंद मोहन शर्मा ने आभार व्यक्त किया. वहीं इस कार्यशाला में जबलपुर अंचल से महिला किसानों ने भी हिस्सा लिया.

MORE NEWS

Read more!