देश में गेहूं और आटे के भाव से लोग परेशान हैं. वहीं लोगों को राहत देने और आटे की बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण पाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने कुछ दिनों पहले ओपन सेल मार्केट स्कीम (ओएमएसएस) के तहत अपने बफर स्टॉक से 25 लाख टन गेहूं खुले बाजार में बेचने का फैसला किया था. जिसके बाद ओएमएसएस के तहत भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने 1 और 2 फरवरी 2023 को ई-नीलामी में 25 लाख मीट्रिक टन गेहूं भंडार से 22 लाख मीट्रिक टन उपलब्ध कराने की पेशकश की थी. जिसमें से देशभर में 9.2 लाख मीट्रिक टन गेहूं बेचा गया था. वहीं बाजार में एफसीआई के स्टॉक को निकालने के बावजूद गेहूं के दाम ऊंचे बने हुए हैं.
ऐसे में देशभर में गेहूं और आटे की कीमत कम करने के लिए, खाद्य और पीडी विभाग ने शुक्रवार को वित्त मंत्रालय के सलाह पर ई-नीलामी के जरिये थोक ग्राहकों को गेहूं की नीलामी 2,350 रुपये प्रति क्विंटल के मूल्य पर करने का फैसला किया है. इसके अलावा सरकार ने ढुलाई शुल्क को भी हटा दिया है.
इसे भी पढ़ें- क्या गेहूं पर फिर पड़ेगी गर्मी की मार, इस बार भी पैदावार गिरने के आसार!
दरअसल, शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि “गेहूं और आटा की कीमत कम करने के लिए, वित्त मंत्रालय के सलाह पर खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग ने निर्णय लिया है कि देशभर में ओएमएसएस के तहत गेहूं की बिक्री के लिए रिजर्व प्राइस 2,350 रुपये प्रति क्विंटल होगा. इसके अलावा, राज्य ई-नीलामी में भाग लिए बिना रिजर्व प्राइस पर एफसीआई से गेहूं खरीद सकते हैं.”
इसके साथ ही सरकार ने नेफेड, एनसीसीएफ और केंद्रीय भंडार के लिए एफसीआई के गेहूं का दाम 23.50 रुपये से घटाकर 21.50 रुपये प्रति किलोग्राम कर दिया है. इन संस्थानों को गेहूं को आटे में बदलकर 29.50 रुपये प्रति किलोग्राम के अधिकतम खुदरा मूल्य पर बेचने को कहा गया था. अब उन्हें यह आटा 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बेचने को कहा गया है.
इसे भी पढ़ें- रासायनिक खाद की कमी पूरी करने में जुटी सरकार, वरना और बढ़ता हाहाकार
बता दें कि एफसीआई ने 1-2 फरवरी, 2023 को हुई पहली ई-नीलामी में व्यापारियों, आटा मिलों को 25 लाख टन में से 9.26 लाख टन गेहूं बेच चुका है. दरअसल, पिछले हफ्ते एक बयान में खाद्य मंत्रालय ने कहा था कि 1 और 2 फरवरी को ई-नीलामी में ओपन मार्केट सेल स्कीम के तहत निर्धारित 25 लाख मीट्रिक टन गेहूं में से 22 लाख मीट्रिक टन सेल करने की पेशकश की गई थी. इस ई-नीलामी के पहले दौर में, 1150 से अधिक व्यापारियों और आटा मिल मालिकों ने भाग लिया था और देशभर में कुल 9.2 लाख टन गेहूं बेचा गया था. खाद्य मंत्रालय ने कहा था कि ई-नीलामी के जरिए गेहूं की दूसरी बिक्री 15 फरवरी, 2023 को पूरे देश में होगी.
ये भी पढ़ें