किसानों से पैसे ऐंठने वाला बिजली विभाग का JE गिरफ्तार, लाखों का फर्जीवाड़ा आया सामने

किसानों से पैसे ऐंठने वाला बिजली विभाग का JE गिरफ्तार, लाखों का फर्जीवाड़ा आया सामने

यूपी के संभल जिले में बेरोजगार युवाओं के साथ नौकरी दिलाने और फर्जी नियुक्ति पत्र देकर लाखों हड़पने वाला जेई गिरफ्तार हुआ है. इस जेई पर किसानों से बिजली कनेक्शन और नलकूप कनेक्शन दिलाने के नाम पर लाखों हड़पने का भी आरोप है. कुछ महीने पहले संविदा लाइनमैन ने जेई के द्वारा एक दर्जन किसानों से नलकूप कनेक्शन के नाम पर 40-40 हजार वसूलने का मामला दर्ज कराया था.

बिजली विभाग का JE गिरफ्तारबिजली विभाग का JE गिरफ्तार
क‍िसान तक
  • Sambhal,
  • May 12, 2025,
  • Updated May 12, 2025, 1:40 PM IST

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पुलिस ने बिजली विभाग के जेई यानी जूनियर इंजीनियर को गिरफ्तार किया है. दरअसल, बिजली विभाग का ये जेई लोगों से सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर और बिजली के कनेक्शन और नलकूप कनेक्शन दिलवाने के नाम पर लाखों रुपये की मोटी रकम वसूलत था. वहीं, कई लोगों को नौकरी के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र भी दे चुका था, जिसके बाद बिजली विभाग के जेई के खिलाफ चार अलग अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं.चंदौसी कोतवाली इलाके के आवास विकास कालोनी में रहने वाले बिजली विभाग में तैनात जेई विजयपाल सिंह बेरोजगार युवाओं को नौकरी और किसानों को बिजली कनेक्शन और  दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी कर चुका था.

नौकरी के नाम पर 30 लाख का फर्जीवाड़ा 

बहजोई थाना इलाके के लहरावन गांव के निवासी महावीर यादव से भी बिजली विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 30 लाख रुपये की रकम हड़प ली थी, जिसमें महावीर यादव के द्वारा सरकारी नौकरी के लिए 20 लाख रुपये वर्ष 2020 में और 10 लाख रुपये वर्ष 2022 में दिए गए गए थे. लेकिन जब महावीर यादव की काफी समय तक  कोई नौकरी नहीं लगी, तो महावीर को फर्जीवाड़े का शक हो गया और फिर मुकदमा दर्ज करवाया गया. इसी तरह से जेई के द्वारा कई बिजली कनेक्शन दिलाने के नाम पर किसानों से भी मोटी रकम ली गई. जेई ने किसानों से पैसे लेकर बिजली की लाइन खिंचवा दी, लेकिन बिजली विभाग में ऑनलाइन पोर्टल पर उन किसानों की बिजली की लाइन का कोई रिकॉर्ड नहीं था.

ये भी पढ़ें;- ICAR वैज्ञानिक सुब्बान्‍ना अय्यप्पन की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत, कावेरी नदी में मिला क्षत-विक्षत शव 

नलकूप कनेक्शन के नाम पर किसानों से ठगी

इसी के साथ कुछ महीने पहले ही संविदा लाइनमैन के द्वारा 13 लोगों से नलकूप कनेक्शन दिलाने के नाम पर 40-40 हजार रुपये की वसूली किए जाने के मामले में जेई विजयपाल सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले को लेकर उच्च अधिकारियों से शिकायत भी की गई थी, जिसके बाद बिजली विभाग के जेई विजयपाल सिंह के बड़े फर्जीवाड़े के सबूत सामने आने के बाद संभल जिले की बहजोई थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

फर्जीवाड़ा करने वाला जेई हुआ गिरफ्तार

एएसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि बहजोई थाना पुलिस के द्वारा एक व्यक्ति विजयपाल सिंह को गिरफ्तार किया गया है, जो कि संभल जिले में बिजली विभाग में जेई के पद पर तैनात हैं.  इनके द्वारा कई लोगों से नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी की गई है और उन लोगों को फर्जी नियुक्ति पत्र भी जारी किए गए थे. इसी के साथ फर्जी तरीके से बिजली का कनेक्शन दिलवाने और काटने के नाम पर और नलकूप कनेक्शन दिलाने के नाम पर कई लोगों से वसूली कर चुके हैं. उनके खिलाफ चार मुकदमे अभी तक दर्ज है, जिसमें विजयपाल सिंह को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है. (अभिनव माथुर की रिपोर्ट)

 

MORE NEWS

Read more!