Rajasthan: अमित शाह की सभा में ईआरसीपी की मांग को लेकर हुई नारेबाजी, कई लोग हिरासत में

Rajasthan: अमित शाह की सभा में ईआरसीपी की मांग को लेकर हुई नारेबाजी, कई लोग हिरासत में

राजस्थान के गंगापुर सिटी में शनिवार को केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह की सभा में ईआरसीपी को लेकर नारेबाजी हुई. नारेबाजी के बीच शाह ने थोड़ी देर भाषण रोका. फिर कहा, “अशोक गहलोत ने अपने कुछ लोग सभा में भेजे हैं. पांच मिनट अपना कार्यक्रम कर के चले जाएंगे.”

नारेबाजी के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया. फोटो- By arrangementनारेबाजी के बाद पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया. फोटो- By arrangement
माधव शर्मा
  • Jaipur,
  • Aug 26, 2023,
  • Updated Aug 26, 2023, 5:36 PM IST

राजस्थान के गंगापुर सिटी में शनिवार को केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह की सभा में ईआरसीपी को लेकर नारेबाजी हुई. नारेबाजी के बीच शाह ने थोड़ी देर भाषण रोका. फिर कहा, “अशोक गहलोत ने अपने कुछ लोग सभा में भेजे हैं. पांच मिनट अपना कार्यक्रम कर के चले जाएंगे.” इसके बाद शाह ने भारत माता की जयकार के साथ भाषण जारी रखा, लेकिन नारेबाजी से सभा में आई भीड़ उस जगह देखने लगी और जाने की कोशिश की. इसपर शाह ने जनता से सभी लोगों से बैठने की अपील की और कहा कि वे दो-चार लोग हैं. थककर अपने आप चले जाएंगे. कोई वहां नहीं जाएगा. पुलिस ने नारेबाजी कर रहे ईआरसीपी संयुक्त मोर्चा के मानसिंह, राजेश्वरी सहित करीब आठ लोगों को हिरासत में लिया है. हालांकि बाद में सभी को छोड़ दिया गया. 

बता दें कि शनिवार को गंगापुर सिटी में इफको की ओर से सहकार सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इसीलिए केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह किसानों को संबोधित करने के लिए आए हुए थे. 

दो दिन पहले केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री का भी विरोध

इससे दो दिन पहले भी केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का भी ईआरसीपी की मांग कर रहे लोगों ने करौली में काले झंडे दिखाकर विरोध किया था. गुरूवार को केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री और जोधपुर से सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत को करौली में कुछ युवाओं ने काले झंडे दिखा दिए. युवाओं की मांग ईआरसीपी को जमीन पर उतारने की थी.

ये भी पढे़ं- ERCP: जलशक्ति मंत्री को दिखाए काले झंडे, शेखावत ने गहलोत को दी खुली बहस की चुनौती

युवाओं ने एनएसयूआई के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेन्द्र मनेमा के नेतृत्व में स्टेडियम के पास से गुजरते मंत्री के काफिले के दौरान कार के आगे आकर काले झंडे दिखाए. काले झंडों के साथ इन युवाओं ने ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग के साथ नारेबाजी भी की. मौके पर मौजूद पुलिस ने वहां तीन-चार युवाओं को हिरासत में लिया और बाकी को वहां से खदेड़ दिया. 

ईआरसीपी संयुक्त मोर्चा के लोगों को हिरासत में लेकर जाती पुलिस. फोटो- By arrangement

राजस्थान में किसानों को नहीं मिल रही बिजलीः अमित शाह

अमित शाह ने सभा में कहा कि राजस्थान में किसानों को बिजली नहीं मिल रही है. प्रदेश के किसान महंगे दामों में बिजली खरीदने को मजबूर हैं. राज्य में कई जगहों पर बिजली के लिए किसान सड़कों पर हैं. अपने भाषण की शुरुआत में अमित शाह ने कहा कि सहकारिता मंत्रालय ने कई माध्यम से करोड़ों किसानों के जीवन को नई दिशा दी है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan: किसानों के साथ संवाद कर क्या हासिल करना चाहती है कांग्रेस? 

कांग्रेस सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया जबकि भाजपा की सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए अनेक कदम उठाए हैं. कांग्रेस की सरकार में कृषि बजट 22 हजार करोड़ रुपए था जिसे मोदी जी 6 गुना बढ़ा कर 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपए करने का काम किया है.
 

MORE NEWS

Read more!