बादल फटने से सिक्किम में मची अफरा-तफरी, 19 लोगों की मौत, 103 लोग लापता

बादल फटने से सिक्किम में मची अफरा-तफरी, 19 लोगों की मौत, 103 लोग लापता

मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में से एक सिंगताम का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया. कहा "हमारी समर्पित टीमें इस आपदा से उत्पन्न तात्कालिक चिंताओं और चुनौतियों का समाधान करने के लिए दिन-रात काम कर रही हैं. मैं प्रशासन, स्थानीय अधिकारियों, सभी संगठनों और व्यक्तियों से एकजुटता और सहयोग की भावना से हाथ मिलाने का आग्रह करता हूं.

सिक्किम में बाढ़ से कई लोगों की मौत, कई लापतासिक्किम में बाढ़ से कई लोगों की मौत, कई लापता
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Oct 06, 2023,
  • Updated Oct 06, 2023, 8:36 AM IST

4 अक्टूबर को उत्तरी सिक्किम में ल्होनक झील के ऊपर बादल फटने से लाचेन घाटी में तीस्ता नदी में अचानक बाढ़ आ गई. तब से अब तक कम से कम 19 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 103 लोग लापता हैं. सिक्किम में रात करीब 1.30 बजे शुरू हुई बाढ़ चुंगथांग बांध से पानी छोड़े जाने के कारण और बदतर हो गई. तीस्ता बेसिन में स्थित डिक्चू, सिंगताम और रंगपो समेत कई कस्बों में भी नदी में आए उफान से बाढ़ आ गई है. सिक्किम के कई अलग-अलग हिस्सों में 3,000 से अधिक पर्यटकों के फंसे होने की खबर है.

पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल सरकार ने एक बयान में कहा कि 19 शवों में से चार की पहचान 'जवानों' के रूप में की गई है. सिक्किम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसएसडीएमए) ने एक बुलेटिन में कहा कि अब तक 2,011 लोगों को बचाया गया है, जबकि आपदा से 22,034 लोग प्रभावित हुए हैं.

लाचुंग में फंसे करीब 3000 लोग

सिक्किम के मुख्य सचिव विजय भूषण पाठक ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि लाचेन और लाचुंग में करीब 3000 लोग फंसे हुए हैं, 700-800 ड्राइवर फंसे हुए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि मोटरसाइकिलों पर गए 3150 लोग भी वहां फंसे हुए हैं. हालांकि, उन्होंने आश्वासन दिया कि सेना और वायुसेना के हेलीकॉप्टर लोगों को निकालने का काम करेंगे. पाठक ने कहा कि सेना ने अपनी दूरसंचार सुविधा सक्रिय की और कई पर्यटकों को उनके चिंतित परिवार के सदस्यों से बात कराई.

ये भी पढ़ें: Rapti river: नेपाल में भारी बारिश के चलते खतरे के निशान को पार कर गई राप्ती, तेजी से हो रहे कटान से खतरे में कई गांव

लोगों को बचाने के लिए बनाये गये राहत शिविर

उन्होंने कहा, भारतीय वायु सेना और सेना के हेलीकॉप्टर गुरुवार को लाचेन, लाचुंग और चुंगथांग के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार थे, लेकिन खराब मौसम के कारण ऐसा नहीं कर सके. सिक्किम में तीस्ता नदी बेसिन में अचानक आई बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए एक राहत शिविर लगाया गया है.

15 अक्टूबर तक बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य शिक्षा विभाग ने एक परिपत्र जारी कर कहा कि खराब मौसम की व्यापकता के कारण राज्य के सभी सरकारी, निजी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय 15 अक्टूबर तक बंद रहेंगे. इससे पहले शिक्षा विभाग ने 8 अक्टूबर तक स्कूल, कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया था, हालांकि बाद में संशोधित सर्कुलर जारी किया गया.

एक साथ काम करने की जरूरत- सिक्किम सीएम

मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में से एक सिंगताम का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया. "हमारी समर्पित टीमें इस आपदा से उत्पन्न तात्कालिक चिंताओं और चुनौतियों का समाधान करने के लिए दिन-रात काम कर रही हैं. मैं प्रशासन, स्थानीय अधिकारियों, सभी संगठनों और व्यक्तियों से एकजुटता और सहयोग की भावना से हाथ मिलाने का आग्रह करता हूं. साथ मिलकर, हम ऐसा कर सकते हैं प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने और हमारे समुदायों के पुनर्निर्माण में एक महत्वपूर्ण अंतर है," उन्होंने कहा. अधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से आवश्यक समर्थन मांगा, खासकर उन क्षेत्रों के लिए जहां तत्काल हस्तक्षेप की आवश्यकता है.

MORE NEWS

Read more!