एग्रीकल्चर के इस कोर्स में एडमिशन का अंतिम मौका, जब चाहे छोड़ सकते हैं पढ़ाई और उसी हिसाब से मिलेगी डिप्लोमा-डिग्री

एग्रीकल्चर के इस कोर्स में एडमिशन का अंतिम मौका, जब चाहे छोड़ सकते हैं पढ़ाई और उसी हिसाब से मिलेगी डिप्लोमा-डिग्री

हाल के कुछ सालों मेंं खेती किसानी के साथ-साथ युवाओं में पशुपालन व्‍यवसाय में रुचि बढ़ी है. सरकार भी शिक्षा में बदलाव कर इस सेक्‍टर को संवारने का काम कर रही है. इसी क्रम में गुरु अंगद देव पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, लुधियाना ने कई नए कोर्स शुरू किए हैं.

गुरु अंगद देव पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, लुधियानागुरु अंगद देव पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, लुधियाना
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Aug 18, 2024,
  • Updated Aug 18, 2024, 6:51 PM IST

गुरु अंगद देव पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, लुधियाना ने बैचलर ऑफ वोकेशन (बी. वोक) सहित कई कोर्स शुरू किए हैं. इनमें से एक कोर्स बी. वोक तीन साल का डिग्री पाठ्यक्रम है, जिसमें किसी भी स्ट्रीम में 12वीं या समकक्ष होने पर आप एडमिशन ले सकते हैं.

20 अगस्‍त को होगा मॉप-अप राउंड

इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए बी. वोक. की काउंसलिंग का मोप-अप राउंड 20 अगस्त, 2024 (सुबह 9 बजे से) पंजाब कृषि विश्वविद्यालय परिसर में स्थित डीन, कॉलेज ऑफ वेटरनरी साइंस के समिति कक्ष में आयोजित होगा, जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन होंगे. पोर्टल 19 अगस्‍त को रात 11.59 बजे बंद हो जाएगा. विद्यार्थी इस बारे में अधिक जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट www.gadvasu.in पर जा सकते हैं।

कोर्स को-ऑर्डिनेटर ने दी जानकारी

कोर्स को-ऑर्डिनेटर डॉ. यशपाल और डॉ. आरएस ग्रेवाल ने बताया कि यह कार्यक्रम मल्टीपल एंट्री और एग्जिट प्रोग्राम है यानी एक सेमेस्टर, दो सेमेस्टर या छह सेमेस्टर पूरा करने पर छात्र को क्रमशः सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री मिलेगी. हाल के कुछ वर्षों में पशुधन व्यवसाय की लोकप्रियता बढ़ी है. वहीं, यह सेक्‍टर किसानों को आजीविका देने के साथ-साथ रोजगार के अवसर पैदा करने और देश की इकोनॉमी को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. 

वहीं, डॉ. यशपाल ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पशुधन पालन, डेयरी, सूअर पालन, मत्स्य पालन और खेती (सब्जी, बागवानी आदि) सहित एकीकृत खेती और उद्यमिता के माध्यम से स्वरोजगार पैदा करना है. डॉ. ग्रेवाल ने बताया कि काउंसलिंग का यह मोप-अप राउंड उन छात्रों को एक अवसर प्रदान करेगा, जिन्होंने अभी तक इस कोर्स के लिए आवेदन नहीं किया है.

क्‍या है मॉप-अप राउंड

मॉप-अप राउंड उम्मीदवारों को कॉलेजों और कोर्स के नए विकल्प प्रस्तुत करने की अनुमति देता है. इसमें उन लोगों एक और मौका दिया जाता है, जो पहले हुए राउंड में चूक गए थे.

MORE NEWS

Read more!