Cotton Price: आयात शुल्क हटने पर ऐसा है कपास की कीमतों का हाल, जानें बाजार पर कैसा है असर

Cotton Price: आयात शुल्क हटने पर ऐसा है कपास की कीमतों का हाल, जानें बाजार पर कैसा है असर

केंद्र सरकार ने 30 सितंबर 2025 तक कपास आयात पर ड्यूटी हटाई है. इससे कई मं‍डियों में कीमतों पर असर दिखने लगा है. 21 अगस्त को कई मंडियों में भाव 2,100 रुपये से 9,719 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किए गए, जो 20 अगस्त के मुकाबले कम हैं. देखें ताजा मंडी भाव...

Cotton Mandi PriceCotton Mandi Price
प्रतीक जैन
  • Noida,
  • Aug 21, 2025,
  • Updated Aug 21, 2025, 8:10 PM IST

केंद्र सरकार ने 30 सितंबर 2025 तक कपास के आयात पर लगी 11 प्रतिशत ड्यूटी पूरी तरह हटा दी है. ऐसे में किसानों की चिंता बढ़ गई है कि उन्‍हें उनकी फसल की सही कीमत नहीं मिलेगी. उद्योग विशेषज्ञों का भी यही कहना है कि इससे विदेशी कपास की सप्लाई बढ़ेगी और घरेलू किसानों पर दबाव बनेगा. मांग सीमित रहने और सस्‍ता आयात बढ़ने से कीमतों पर बुरा असर पड़ेगा. किसान नेताओं ने भी सरकार के इस फैसले का विरोध किया है और इसे वापस लेने की मांग की है. ऐसे में जानिए देशभर की विभ‍िन्‍न मंडियों में कपास का ताजा भाव…

मंडियों में कपास का मौजूदा भाव

21 अगस्त को देशभर की मंडियों में कपास की कीमतें 2,100 रुपये से लेकर 9,719 रुपये प्रति क्विंटल तक रहीं. प्रमुख मंडियों में भाव इस तरह रहे…

  • अदोनी (कुरनूल) – 4,669 से 8,211 रुपये, मॉडल कीमत 8,059 रुपये

  • बाबरा (अमरेली) – 7,900 से 8,000 रुपये, मॉडल कीमत 7,950 रुपये

  • चित्रदुर्ग – 2,100 से 9,719 रुपये, मॉडल कीमत 8,107 रुपये

  • ध्रांगध्रा (सुरेंद्रनगर) – 6,490 से 8,500 रुपये, मॉडल कीमत 7,500 रुपये

  • राजकोट – 6,500 से 8,195 रुपये, मॉडल कीमत 7,875 रुपये

  • सावरकुंडला (अमरेली) – 6,000 से 7,855 रुपये, मॉडल कीमत 7,500 रुपये

इन कीमतों के मुकाबले 20 अगस्त को मंडियों में भाव 4,910 से 10,500 रुपये तक रहे थे. यानी कई जगह एक दिन में 1,500 रुपये तक की गिरावट देखी गई है. जानें दोनों तारीखों पर अलग-अलग मंडियों में कपास क्‍या भाव बि‍का…

21 अगस्‍त को कपास का मंडी भाव

मंडीवैरायटी (ग्रेड)न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)तारीख
आडोनी (कुरनूल) Bunny (FAQ)46698211805921 अगस्‍त 2025
बाबरा (अमरेली)शंकर 6 (B) 30 मिमी फाइन (FAQ)79008000795021 अगस्‍त 2025
बोडेलियू (छोटा उदयपुर)शंकर 6 (B) 30 मिमी फाइन (FAQ)69016951693521 अगस्‍त 2025
चित्रदुर्गवरलक्ष्मी (Ginned- लोकल)21009719810721 अगस्‍त 2025
ध्रांगध्रा (सुरेंद्रनगर)RCH-2 (FAQ)64908500750021 अगस्‍त 2025
ध्रोल (जामनगर)अन्‍य (FAQ)52507110618021 अगस्‍त 2025
हदाद (छोटा उदयपुर)शंकर 6 (B) 30 मिमी फाइन (FAQ)68007000690021 अगस्‍त 2025
हाथिन (मेवात)अमेरिकन (FAQ)52006400600021 अगस्‍त 2025
जामजोधपुर (जामनगर)Bunny (FAQ)61558055780521 अगस्‍त 2025
जंबूसर (भरूच)अन्‍य (FAQ)65007000680021 अगस्‍त 2025
जंबूसर (कावी) (भरूच)अन्‍य (FAQ)70007400720021 अगस्‍त 2025
जम्मीकुंटा (करीमनगर)Unginned (FAQ)69006900690021 अगस्‍त 2025
जसदान (राजकोट)कपास शंकर 6 (B) 30 मिमी फाइन (FAQ)75008305780521 अगस्‍त 2025
जेतपुर (राजकोट)Unginned (FAQ)40557500700021 अगस्‍त 2025
कालेडिया (छोटा उदयपुर)शंकर 6 (B) 30 मिमी फाइन (FAQ)68007000690021 अगस्‍त 2025
केसमुद्रं (वारंगल)Unginned (FAQ)73007629756921 अगस्‍त 2025
मोदासर (छोटा उदयपुर)शंकर 6 (B) 30 मिमी फाइन (FAQ)68007000690021 अगस्‍त 2025
निजार (सूरत)अन्‍य (Non-FAQ)70157110708521 अगस्‍त 2025
राजकोटनरमा बीटी (FAQ)65008195787521 अगस्‍त 2025
राजुला (अमरेली)लोकल (FAQ)72557755750521 अगस्‍त 2025
सावरकुंडला (अमरेली)नरमा बीटी (FAQ)600078557500

21 अगस्‍त 2025

20 अगस्‍त को कपास की कीमतें

मंडीवैरायटीग्रेडन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)तारीख
अदोनी (कुरनूल)BunnyFAQ67007250725020 अगस्‍त 2025
आतमकुर (नेल्लोर)लोकलFAQ71217600752120 अगस्‍त 2025
बाबरा (अमरेली)शंकर-6 (बी) 30 मि.मी. फाइनFAQ77508175796020 अगस्‍त 2025
बोडेली (छोटा उदयपुर)शंकर-6 (बी) 30 मि.मी. फाइनFAQ49104945492520 अगस्‍त 2025
बोटाड (भाबरकोट)कॉटन (Unginned)Non-FAQ81008105810020 अगस्‍त 2025
बोटाड (हद्दाद)शंकर-6 (बी) 30 मि.मी. फाइनNon-FAQ81008105810020 अगस्‍त 2025
ध्रांगरधरा (सुरेंद्रनगर)आरसीएच-2FAQ550010500800020 अगस्‍त 2025
एल्लानाबाद (सिरसा)अमेरिकनFAQ66007960794020 अगस्‍त 2025
हद्दाद (छोटा उदयपुर)शंकर-6 (बी) 30 मि.मी. फाइनFAQ68007000690020 अगस्‍त 2025
जाम जोधपुर (जामनगर)BunnyFAQ67557855755520 अगस्‍त 2025
जामबुसर (भरूच)अन्यFAQ50006000550020 अगस्‍त 2025
जंंबूसर (कावी)अन्यFAQ54006200580020 अगस्‍त 2025
जम्मीकुंटा (करीमनगर)कॉटन (Unginned)FAQ76007600760020 अगस्‍त 2025
जसदण (राजकोट)शंकर-6 (बी) 30 मि.मी. फाइनFAQ70008310785020 अगस्‍त 2025
जेतपुर (राजकोट)कॉटन (Unginned)FAQ50008500800020 अगस्‍त 2025
कलांवाली (सिरसा)अमेरिकनFAQ70257025702520 अगस्‍त 2025
कलेडिया (छोटा उदयपुर)शंकर-6 (बी) 30 मि.मी. फाइनFAQ68007000690020 अगस्‍त 2025
केसमुद्रं (वारंगल)कॉटन (Unginned)FAQ73007615745620 अगस्‍त 2025
खम्ममकॉटन (Unginned)FAQ65007700700020 अगस्‍त 2025
मोदासर (छोटा उदयपुर)शंकर-6 (बी) 30 मि.मी. फाइनFAQ68007000690020 अगस्‍त 2025
निजार (सूरत)अन्यNon-FAQ70507125709520 अगस्‍त 2025
पहाड़ी (डीग)आरसीएच-2FAQ49116000547020 अगस्‍त 2025
राजकोटनरमा बीटी कॉटनFAQ65558200800020 अगस्‍त 2025
वारंगलकॉटन (Unginned)FAQ75007675762520 अगस्‍त 2025

MORE NEWS

Read more!