Rajasthan: किसान सम्मेलन कर डूडी कर रहे शक्ति प्रदर्शन, कभी पायलट के करीबी थे, अब न्योता भी नहीं

Rajasthan: किसान सम्मेलन कर डूडी कर रहे शक्ति प्रदर्शन, कभी पायलट के करीबी थे, अब न्योता भी नहीं

राजस्थान स्टेट एग्रो इंड्रस्टी डेवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी किसान सम्मेलन कर रहे हैं. इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित 28 मंत्री और करीब 60 कांग्रेस विधायक पहुंच रहे हैं. वहीं, कभी सचिन पायलट के नजदीकी रहे डूडी ने उन्हें इस सम्मेलन में बुलाया तक नहीं है.

सभा से पहले तैयारियों का जायजा लेते रामेश्वर डूडी. फोटो साभार- ट्विटर सभा से पहले तैयारियों का जायजा लेते रामेश्वर डूडी. फोटो साभार- ट्विटर
माधव शर्मा
  • Jaipur,
  • Apr 26, 2023,
  • Updated Apr 26, 2023, 12:45 PM IST

राजस्थान में विधानसभा चुनावों का आगाज़ हो चुका है. नेता अपने-अपने पक्ष में समर्थन जुटाने की कोशिश करते दिखाई देने लगे हैं. बीकानेर के नोखा में जसरासर गांव में बुधवार को कांग्रेस नेता और राजस्थान स्टेट एग्रो इंड्रस्टी डेवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष रामेश्वर डूडी किसान सम्मेलन कर रहे हैं. बकौल डूडी इस सम्मेलन में हजारों की संख्या में बीकानेर सहित अन्य जिलों से किसान हिस्सा लेंगे. बता दें कि डूडी नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं. दरअसल, रामेश्वर डूडी ने बीकानेर के नोखा विधानसभा सीट से दिसंबर में होने वाले चुनावों में अपनी दावेदारी पेश की है. ट्विटर पर डूडी ने 

इसीलिए वह कांग्रेस नेतृत्व को बड़ी संख्या में किसानों को अपने पक्ष में दिखाना चाह रहे हैं. इस सम्मेलन को कांग्रेस की ओर से विधानसभा चुनावों का शंखनाद भी माना जा रहा है. डूडी की ओर से बीकानेर और नोखा विधानसभा के लगभग हर गांव से किसानों को सम्मेलन में बुलाया गया है.

इसके अलावा डूडी समर्थकों का कहना है कि सिर्फ बीकानेर ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेशभर से इस सम्मेलन में किसान हिस्सा लेंगे.

सम्मेलन में सीएम सहित 28 मंत्री और 60 विधायक पहुंच रहे

26 अप्रैल को जसरासर गांव में एक मूर्ति का अनावरण भी है. साथ ही हजारों की संख्या में किसानों को भी बुलाया गया है. इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी पहुंच रहे हैं. दोपहर एक बजे सीएम आयोजन स्थल पर पहुंच जाएंगे. यहां वे दानाराम तर्ड की मूर्ति का अनावरण करेंगे.

ये भी पढ़ें- महंगाई राहत कैंपः पहले ही दिन प्रदेशभर में 90 हजार परिवारों ने कराया गायों का बीमा

गहलोत के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखविंदर रंधावा और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा भी पहुंच रहे हैं. साथ ही बताया जा रहा है कि इसमें प्रदेश के 60 विधायक और करीब 28 मंत्री भी शामिल होंगे. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कांग्रेस का जो पक्ष फिलहाल सत्ता में है, उसका डूडी को पूरा समर्थन हासिल हुआ है. 

पहले पायलट के नजदीक थे, अब हुई अदावत

इस सम्मेलन में सबसे खास बात यह है कि यहां आने वाले नेताओं की लिस्ट में सचिन पायलट का नाम नहीं है. जबकि रामेश्वर डूडी की नेता प्रतिपक्ष रहते हुए पायलट से काफी नजदीकियां थीं. दोनों ने पिछले विधानसभा चुनाव में मिलकर प्रचार भी किया था. लेकिन फिलहाल डूडी ने इस आयोजन में पायलट को नहीं बुलाया है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan: खरीफ सीजन में होने लगी कपास की बुवाई, 15 मई तक खेती करेंगे किसान

साथ ही सीएम गहलोत का वहां पहुंचना बता रहा है कि डूडी ने कांग्रेस के गहलोत गुट को साध लिया है. जबकि इन दोनों के बीच की नाराजगी जग-जाहिर थी. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव में डूडी और गहलोत आमने-सामने भी हुए थे. 

पशुपालन पर देखा जा रहा है जलवायु परिवर्तन का असर, देखें वीडियो

सतारा के अपने पैतृक गांव पहुंचे मुख्यमंत्री शिंदे, अपनी खेती-बाड़ी का जाना हालचाल

MORE NEWS

Read more!