इंदौर में आज से होगी जी-20 कृषि कार्य समूह की पहली बैठक, खेती-क‍िसानी के इन मुद्दों पर होगी चर्चा

इंदौर में आज से होगी जी-20 कृषि कार्य समूह की पहली बैठक, खेती-क‍िसानी के इन मुद्दों पर होगी चर्चा

G20-Agriculture Working Group Meeting: कृषि कार्य समूह की बैठक की तैयारियां पूरी. सज गया इंदौर, यहां 13 से 15 फरवरी तक कई देशों के प्रतिनिधि खेती-किसानी के मुद्दे पर करेंगे मंथन. लगाई जाएगी श्रीअन्न यानी मिलेट्स, पशुपालन और मत्स्यपालन से संबंध‍ित प्रदर्शनी.  

जी-20 कृषि कार्य समूह की बैठक के ल‍िए सज गया इंदौर (Photo-Kisan Tak).जी-20 कृषि कार्य समूह की बैठक के ल‍िए सज गया इंदौर (Photo-Kisan Tak).
क‍िसान तक
  • Indore,
  • Feb 12, 2023,
  • Updated Feb 12, 2023, 8:21 AM IST

जी-20 कृषि कार्य समूह की पहली कृषि प्रतिनिधि बैठक आज से यानी 13 से 15 फरवरी 2023 तक इंदौर (मध्य प्रदेश) में आयोजित की जाएगी. बैठक में जी-20 सदस्य देशों, अतिथि देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के लगभग 100 प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के निर्देशन में कृषि मंत्रालय ने स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार के साथ मिलकर इस बैठक के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. जी-20 कृषि कार्य समूह (G20-Agriculture Working Group) की तीन दिवसीय बैठक में समूह देशों के प्रतिनिधि कृषि उत्पादन बढ़ाने, सस्टनेबल एग्रीकल्चर, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव, डिजिटलाइजेशन का उपयोग जैसे विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे.

बैठक के पहले दिन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 1 बजे प्रदर्शनी की शुरुआत करेंगे. श्रीअन्न (मिलेट्स) और इसके मूल्यवर्धित खाद्य उत्पादों के साथ-साथ पशुपालन और मत्स्यपालन के स्टॉल  प्रदर्शनी के प्रमुख आकर्षण होंगे. इस समय इंटरनेशनल म‍िलेट ईयर चल रहा है. ऐसे में सरकार इसे जगह-जगह पर प्रमोट कर रही है. कृषि कार्य समूह की बैठक के पहले दिन कृषि संबंधी मामलों पर विचार-विमर्श करने के लिए द्विपक्षीय कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: Success Story: भारत ने कृषि क्षेत्र में कैसे लिखी तरक्की की इबारत? 

खेती-क‍िसानी को लेकर होगी चर्चा 

दूसरे दिन 14 फरवरी को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया स्वागत भाषण देंगे, जिसके बाद भाग लेने वाले सदस्यों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के बीच खेती-क‍िसानी को लेकर सामान्य चर्चा होगी. आयोजन के दौरान प्रतिनिधियों को राजवाड़ा पैलेस की हेरिटेज वॉक और मांडू किले के भ्रमण के माध्यम से समृद्ध भारतीय इतिहास का अनुभव प्राप्त होगा. गाला डिनर और सांस्कृतिक प्रदर्शन भारतीय व्यंजनों और संस्कृति का स्वाद प्रदान करेंगे.

इन देशों के प्रतिनिधि करेंगे शिरकत

तीसरा दिन एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप के प्रमुख मुद्दों पर विचार-विमर्श के लिए समर्पित होगा. यह एक तकनीकी सत्र होगा, जिसमें सभी संबंधित सदस्यों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों से चर्चा और भागीदारी होगी. इस आयोजन में मेज़बान भारत के अतिरिक्त इंडोनेशिया, ब्राज़ील अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, यूरोपियन यूनियन, फ़्रान्स, जर्मनी, इटली, जापान, कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, साउथ अफ़्रीका, टर्की, यूनाइटेड किंगडम और अमेरिका के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे. इनके अतिरिक्त बांग्लादेश, इजिप्ट मारिशस, नीदरलैंड्स, नाइजीरिया, ओमान सिंगापुर, स्पेन, यूनाइटेड अरब अमीरात और वियतनाम के प्रतिनिधि भी आमंत्रित किए गए हैं.

कब होगा जी-20 शिखर सम्मेलन

जी-20 राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों का शिखर सम्मेलन 9-10 सितंबर 2023 को नई दिल्ली में होगा. यह शिखर सम्मेलन मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों और नागरिक समाजों के बीच पूरे वर्ष आयोजित होने वाली सभी G20 प्रक्रियाओं और बैठकों की परिणति होगी. नई दिल्ली शिखर सम्मेलन के समापन पर G20 नेताओं की एक घोषणा को अपनाया जाएगा, जिसमें संबंधित मंत्रिस्तरीय और कार्य समूह की बैठकों के दौरान चर्चा की गई और सहमत प्राथमिकताओं के प्रति नेताओं की प्रतिबद्धता को बताया जाएगा. इसी कड़ी में एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप की भी बैठक हो रही है. 

इसे भी पढ़ें: तीन लाख टन गेहूं से तो स‍िर्फ एक-दो द‍िन ही सस्ता आटा खा पाएंगे देश के लोग, कैसे घटेगी महंगाई? 
     

MORE NEWS

Read more!