Indian Railways: सितंबर-अक्‍टूबर में इस रूट पर चलेगा काम, कुछ ट्रेनें कैंसि‍ल, कई के रूट और टाइम बदले

Indian Railways: सितंबर-अक्‍टूबर में इस रूट पर चलेगा काम, कुछ ट्रेनें कैंसि‍ल, कई के रूट और टाइम बदले

भारतीय रेलवे को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है. आबादी का एक बड़ा हिस्सा रोजाना रेल से सफर करता है. वहीं, बढ़ती आबादी और यात्रियों की सुवि‍धा के लिए रेलवे नेटवर्क को लगातार बढ़ाया जा रहा है. इसी क्रम में दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा-काजीपेट-बल्हारशाह खंड पर काम चलेगा, जिसके चलते कई ट्रेनों के रूट और टाइम‍िंग में बदलाव किया गया है, जबकि‍ कई ट्रेनें कैंसि‍ल की गई हैं.

Representative ImageRepresentative Image
उदय गुप्ता
  • Chandauli,
  • Sep 06, 2024,
  • Updated Sep 06, 2024, 8:19 PM IST

ट्रेनों को तेज रफ्तार के साथ-साथ समयबद्ध तरीके से चलाने और यात्री सुविधाओं में विस्तार के लिए भारतीय रेलवे तमाम तकनीकी बदलाव करता रहता है. इसी क्रम में रेलवे ट्रेनाें के परिचालन को और सुगम बनाने के लिए दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा-काजीपेट-बल्हारशाह खंड पर स्थित वरंगल-होशियारपुर-काजीपेट-हसनपर्ती रोड स्टेशनों के बीच चौथी लाइन की कमीशनिंग को लेकर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का काम करेगा. अगर आप आने वाले कुछ दिनों में इस रेलवे रूट से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में सफर करने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. देख‍िए उन सभी ट्रेनों की सूची जो प्रभावित रहेंगी.

सीपीआरओ ने दी जानकारी

इस बारे में में जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि वारंगल होशियारपुर काजीपेट हसनपरती रोड स्टेशनों के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों के कारण इस रूट से होकर गुजरने वाली कई गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन और री-शेड्यूलिंग की जाएगी.

यह ट्रेनें रहेगी कैंसिल

  • गोरखपुर से 22, 26, 27, 29 सितम्बर, 03 एवं 04 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 12511 गोरखपुर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
  • कोच्चुवेली से 24, 25, 29 सितम्बर, 01, 02 एवं 06 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 12512 कोच्चुवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी
  • बरौनी से 23 एवं 30 सितम्बर, 2024 को चलने वाली 12521 बरौनी-एर्णाकुलम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
  • एर्णाकुलम से 27 सितम्बर एवं 04 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 12522 एर्णाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

इन ट्रेनों का होगा मार्ग परिवर्तन

गोरखपुर से 05 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग नागपुर-बल्हारशाह-काजीपेट-सिकंदराबाद-गुंतकल-धर्मवरम के स्थान पर परिवर्तित मार्ग नागपुर-माजरी-पिंपलखुटी-मुदखेड-निजामाबाद-सिकंदराबाद-सूलहल्लि-धर्मवरम के रास्ते चलाई जाएगी.मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव चन्द्रपुर, बल्हारशाह, बेल्लमपल्ली, मंचिर्याल, रामगुंडम, जम्मीकुंटा एवं काजीपेट स्टेशनों पर नहीं रहेगा.

सिकंदराबाद से 02 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 12791 सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग सिकंदराबाद-काजीपेट-बल्हारशाह-माजरी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सिकंदराबाद-निजामाबाद-मुदखेड-पिंपलखुटी-माजरी के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव काजीपेट, जम्मीकुंटा, पेद्दपल्ली, रामगुंडम, मंचिर्याल, बेल्लमपल्ली, सिरपुर कागजनगर, बल्हारशाह एवं चन्द्रपुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा.

दानापुर से 01 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 12792 दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग माजरी-बल्हारशाह-काजीपेट-सिकंदराबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग माजरी-पिंपलखुटी-मुदखेड-निजामाबाद-सिकंदराबाद के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव चन्द्रपुर, बल्हारशाह, सिरपुर कागजनगर, बेल्लमपल्ली, मंचिर्याल, रामगुंडम, पेद्दपल्ली, जम्मीकुंटा एवं काजीपेट स्टेशनों पर नहीं रहेगा.

ये भी पढ़ें - तालाब बनवाने के लिए 1.35 लाख रुपये की सब्सिडी दे रही राजस्थान सरकार, ऐसे करें अप्लाई

गोरखपुर से चलने वाली ट्रेनों का रूट चेंज

गोरखपुर से 01 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 15023 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग नागपुर-सेवाग्राम-बल्हारशाह-काजीपेट-काचीगुडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग नागपुर-सेवाग्राम-वर्धा-अकोला-पूर्णा-हजूर साहिब नान्देड-निजामाबाद-काचीगुडा के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव काजीपेट, सिरपुर कागजनगर, बल्हारशाह एवं चन्द्रपुर स्टेशनों पर नहीं रहेगा.

गोरखपुर से 02 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग नागपुर-सेवाग्राम-बल्हारशाह-काजीपेट-सिकंदराबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग नागपुर-सेवाग्राम-वर्धा-अकोला-पूर्णा-हजूर साहिब नान्देड-निजामाबाद-काचीगुडा के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव चन्द्रपुर, बल्हारशाह, सिरपुर कागजनगर, बेल्लमपल्ली, मंचिर्याल, रामगुंडम एवं काजीपेट स्टेशनों पर नहीं रहेगा.

गोरखपुर से 06 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 12511 गोरखपुर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग इटारसी-नागपुर-बल्हारशाह-वरंगल-विजयवाड़ा-गूडूर-डॉ. एम.जी.आर. चेन्नई सेन्ट्रल-काटपाडी के स्थान पर परिवर्तित मार्ग इटारसी-मनमाड-वाडी-गुंतकल-रेणिगुंटा-मेलपक्कम-अरक्कोणम- काटपाडी के रास्ते चलाई जाएगी. मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव घोड़ाडोंगरी, बैतूल, आमला, पांदुरना, नागपुर, सेवाग्राम, हिगंणघाट, चन्द्रपुर, बल्हारशाह, सिरपुर कागजनगर, बेल्लमपल्ली, मंचिर्याल, रामगुंडम, वरंगल, खम्मम, विजयवाड़ा, चीराला, ओंगोल, नेल्लूर, गूडूर एवं डॉ. एम.जी.आर. चेन्नई सेन्ट्रल स्टेशनों पर नहीं रहेगा.

इन ट्रेनों की होगी री-शेड्यूलिंग

गोरखपुर से 06 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 02576 गोरखपुर-हैदराबाद विशेष गाड़ी गोरखपुर से 240 मिनट रि-शिड्यल कर चलाई जाएगी.

यशवंतपुर से 02 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस यशवंतपुर से 300 मिनट रि- शेड्यूल कर चलाई जाएगी.

गोरखपुर से 05 अक्टूबर, 2024 को चलने वाली 05303 गोरखपुर-महबूबनगर विशेष गाड़ी गोरखपुर से 240 मिनट रि शेड्यूल कर चलाई जाएगी.

MORE NEWS

Read more!