Haryana Budget 2023: प्राकृत‍िक खेती का बढ़ेगा रकबा, गौ सेवा आयोग का बजट 10 गुना बढ़ाया गया

Haryana Budget 2023: प्राकृत‍िक खेती का बढ़ेगा रकबा, गौ सेवा आयोग का बजट 10 गुना बढ़ाया गया

हर‍ियाणा की मनोहर लाल सरकार ने गुरुवार को बजट 2022-23 जारी क‍िया है. बजट की घोषणा करते हुए कई व‍िषयों के ल‍िए फंड प्रस्ताव‍ित क‍िया है, ज‍िसमें कृष‍ि और पशुपालन भी प्रमुख रहा है. इसमें प्राकृत‍िक खेती को बढ़ावा देने के साथ ही गौ सेवा आयोग का बजट 10 गुना करने का प्रस्ताव है.

हरियाणा में प्राकृत‍िक खेती का बढ़ेगा रकबा, सांकेतिक तस्वीर हरियाणा में प्राकृत‍िक खेती का बढ़ेगा रकबा, सांकेतिक तस्वीर
क‍िसान तक
  • Noida ,
  • Feb 23, 2023,
  • Updated Feb 23, 2023, 7:42 PM IST

हर‍ियाणा की मनोहर लाल सरकार ने गुरुवार को बजट 2022-23 जारी क‍िया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को वि‍धानसभा में बजट की घोषणा करते हुए कई व‍िषयों के ल‍िए फंड प्रस्ताव‍ित क‍िया है, ज‍िसमें कृष‍ि और पशुपालन भी प्रमुख रहा है. बजट में राज्य क अंदर प्राकृत‍िक खेती को बढ़ावा देने के संबंध में कई घोषणाएं की गई हैं, ज‍िसका मुख्य उद्देश्य राज्य के अंदर प्राकृत‍िक खेती के रकबे को बढ़ावा देना है. इस संबंध में बजट के अंदर कई घोषणाएं की गई हैं. मुख्यमंत्री ने बजट पढ़ते हुए कहा क‍ि‍ राज्य में 20 हजार एकड़ क्षेत्र में प्राकृतिक खेती का लक्ष्य रखा गया है. वहीं प्राकृत‍िक खेती को बढ़ावा देने के ल‍िए चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार, हरियाणा कृषि प्रबंधन एवं विस्तार प्रशिक्षण संस्थान, जींद और सिरसा जिले के मंगियाना में प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण केंद्र शुरू करने की भी घोषणा की गई है.  

ढैंचा की खेती पर 80 फीसदी सब्स‍िडी 

मुख्यमंत्री मनाेहर लाल खट्टर ने बजट में कृषि गतिविधियों में ड्रोन को अपनाने के लिए 500 युवा किसानों को ड्रोन संचालन का प्रशिक्षण देेेने की घोषणा की. इसके साथ ही खेतों को उपजाऊ बनाने के ल‍िए ढैंचा की खेती पर 80 फीसदी सब्स‍िडी देने की प्रावधान बजट में क‍िया गया है,जो 720 रुपये प्रति एकड़ के ह‍िसाब से देय होगी. वहीं बजट में धान की सीधी ब‍िजाई को बढ़ावा देने की घोषणा की गई है, ज‍िसके ल‍िए खरीफ सीजन में 2 लाख एकड़ क्षेत्र लाने का लक्ष्य रखा गया है. 

इसे भी पढ़ें- Wheat: गेहूं काे 16 मार्च तक नहीं कोई खतरा, IARI डायरेक्टर ने स्टडी के हवाले से क‍िया दावा

इस तरह बजट में पराली खरीदने की घोषणा की गई है. इसके ल‍िए पराली खरीद पर क‍िसानों को 1000 रुपये प्रत‍ि क्व‍िंटल और पराली प्रबंधन से सम्बंधित खर्चों को पूरा के लिए नामित एजेंसी को 1500 रुपये प्रति टन देने का प्रावधान क‍िया गया है. 

गौ सेवा आयोग का बजट 400 करोड़

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बजट में गौ सेवा आयोग का बजट 10 गुना बढ़ाने की घोषणा की है. ज‍िसके तहत हर‍ियाणा गौ सेवा आयोग का बजट 40 करोड़ से 400 करोड़ रुपये करने की घोषणा की गई है. वहीं पशुपालन क्षेत्र में उद्यमिता विकास के लिए 'हरियाणा पशुधन उत्थान मिशन' शुरू करने की घोषणा भी बजट में की गई है. इसी तरह बजट में हर‍ियाणा के अंदर 70 नई मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयां शुरू करने, पलवल, महेंद्रगढ़, अंबाला और फतेहाबाद में 4 पशु चिकित्सा पालीक्लिनिक स्थापित करने,  गुरुग्राम और फरीदाबाद में दो अत्याधुनिक सरकारी Veterinary Pet Clinics स्थापित करने की भी घोषणा की गई है. 

इसे भी पढ़ें- असम में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से तबाही, सब्जी की फसलों का भारी नुकसान

SYl के ल‍िए 101 करोड़ रुपये की व्यवस्था

हर‍ियाणा में अगले साल व‍िधानसभा चुनाव प्रस्ताव‍ित हैं. तो वहीं अगले साल ही लोकसभा चुनाव भी हैं. इसका असर भी हर‍ियाणा बजट पर द‍िखा है. बजट में सतलुज-यमुना लिंक नहर (SYL) के ल‍िए भी घोषणा की गई है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बजट पढ़ते हुए SYL के ल‍िए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान क‍िया है. 

इसे भी पढ़ें: Success Story: भारत ने कृषि क्षेत्र में कैसे लिखी तरक्की की इबारत? 

MORE NEWS

Read more!