Hardoi News: दांत हमारे शरीर का एक सबसे प्रमुख हिस्सा है. हमारी मुस्कराहट को खूबसूरत बनाते हैं हमारे दांत. इसलिए हमारे दांतो का मजबूत और चमकदार होना बहुत जरूरी है. इसी मजबूती के साथ उत्तर प्रदेश के एक किसान ने आयुर्वेदिक दंत मंजन को बनाया है. जिसकी डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही है. आयुर्वेदिक दंत मंजन (Ayurvedic Toothpaste) बनाने वाले संदीप दीक्षित ने किसान तक से बातचीत में बताया कि आयुर्वेद हमारे देश की एक ऐसी देन हैं जिसका उपयोग और उपभोग हमारे पूर्वज प्राचीन काल से करते आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि हमने प्राकृतिक कृषि उत्पाद के बैनर तले एक आयुर्वेदिक दंत मंजन बनाया है, जिससे दांतों में होने वाली कई बीमारियों से छूटकारा मिलेगा. संदीप ने बताया कि इस प्राकृतिक दंत मंजन को बनाने में ज्यादा खर्च नहीं आया है, वहीं इसकी कीमत भी बहुत कम है. एक डिब्बी मंजन की कीमत 25 रुपये है. जिसमें 25 ग्राम दंत मंजन होता है.
इस मंजन को बनाने के लिए आप एक चम्मच सेंधा नमक, लैंग पाउडर, दालचीनी पाउडर, मुलेठी पाउडर, कुछ नीम की सूखी पत्तियां और पुदीने की सूखी पत्तियां, कुनुरु, फिटकरी, समुद्र फल समेत कई प्राकृतिक जड़ी बुटियों को पीस कर पाउडर बनाया जाता है. इसके बाद दंत मंजन तैयार होता है. जब भी उपयोग करना हो हथेली में एक चम्मच लेकर दांतों और मसूड़ों पर रगड़ सकते हैं.
संदीप दीक्षित आगे बताते हैं कि इसमें प्रयोग किया जाने वाला सेंधा नमक दांतों को प्राकृतिक रूप से सफेद करता है. जबकि मुलेठी और नीम दातों और मसूड़ों की सेहत बढ़ाने में मदद करता है. जिन लोगों के दांत बहुत सेंसेटिव हैं उनके लिए यह बहुत ही फायदेमंद होता है. लौंग और दालचीनी का पाउडर दांतों की संवेदनशीलता को कम करने का काम करता है जबकि नीम और पुदीने की पत्तियां दांतों और मसूड़ों को हेल्दी रखते हैं. ये आपके दांतों में कैविटी की समस्या को भी दूर रखते हैं.
बीते तीन सालों से आयुर्वेदिक दंत मंजन बनाने वाले संदीप ने बताया कि हरदोई, लखनऊ समेत प्रदेश के कई ग्रामीण जिलों में इसकी सप्लाई की जाती है. Amazon और Flipkart पर इस मंजन को जल्द उपलब्ध करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आज मार्केट में तमाम ऐसे टूथपेस्ट हैं जो आपके पूरे मुंह को स्वस्थ रखने का दावा करते हैं. लेकिन, रोजाना टूथपेस्ट से ब्रश करने के बाद भी लोग दांत में लगे कीड़े, दांतों का पीलापन, सेंसटिव दांत, मसूड़ों की सूजन, पायरिया और मुंह के दुर्गंध से परेशान रहते हैं. आपके मुंह से जुड़ी ये सभी समस्याएं न सिर्फ आपके व्यक्तित्व को चोट पहुंचाती हैं, बल्कि यह कई रोगों का कारण बनती हैं. जबकि मेरे द्वारा तैयार आयुर्वेदिक दंत मंजन कई रोगों से निजात दिलाता है.
ये भी पढ़ें- UP Farmers News: दलहन और तिलहन बेचने वाले किसानों फटाफट यहां करें ये काम, वरना नहीं मिलेगा भुगतान, जानें प्रोसेस
खेती किसानी करने वाले संदीप ने बताया कि मार्केट में मिलने वाले टूथपेस्ट में हानिकारक केमिकल्स होते हैं जैसे सोडियम फ्लोराइड सल्फेट, प्रिपलिन ग्लाइकॉल और फ्लोराइड के अलावा आर्टिफिशियल स्वीटनर्स भी होते हैं, जो काफी हानिकारक हो सकते हैं. यह कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकते हैं. अगर किसी को इस आयुर्वेदिक मंजन के बारे में जानकारी चाहिए या खरीदना है तो वो 'किसान की दुकान' राम कृष्ण पुरम् कालोनी आईआईएम रोड लखनऊ पर संपर्क कर सकता है.