PM Modi Birthday: पीएम मोदी ने धार में PM MITRA पार्क का श‍िलान्‍यास किया, कपास क‍िसानों को होगा फायदा

PM Modi Birthday: पीएम मोदी ने धार में PM MITRA पार्क का श‍िलान्‍यास किया, कपास क‍िसानों को होगा फायदा

PM MITRA PARK DHAR: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75वें जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के धार में देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास किया. 2,158 एकड़ में बन रहा यह पार्क आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा और कपास किसानों को सीधा फायदा देगा.

PM Modi Dhar PM Mitra ParkPM Modi Dhar PM Mitra Park
रवीश पाल सिंह
  • Bhopal,
  • Sep 17, 2025,
  • Updated Sep 17, 2025, 2:06 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश के धार जिले में देश के पहले ‘प्रधानमंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (पीएम मित्र) पार्क’ का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ और ‘राष्ट्रीय पोषण माह’ अभियानों की भी शुरुआत की. अपने 75वें जन्मदिन पर पीएम मोदी मध्य प्रदेश पहुंचे और धार की जनसभा में लोगों के शुभकामनाएं स्वीकार कीं. करीब 2,158 एकड़ में भैंसोल गांव में बनने वाला यह पार्क आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा और कपास उत्पादकों को सीधा फायदा पहुंचाएगा.

पीएम म‍ित्र पार्क में होगी ये सुविधाएं

पार्क में 20 एमएलडी का कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट, 10 एमवीए का सोलर पावर प्लांट, पानी-बिजली की सतत आपूर्ति, आधुनिक सड़कें और 81 प्लग-एंड-प्ले यूनिट्स तैयार की जा रही हैं. श्रमिकों और महिला कर्मचारियों के लिए आवास और सामाजिक सुविधाएं भी होंगी, जिससे यह सिर्फ औद्योगिक क्षेत्र नहीं बल्कि एक आदर्श औद्योगिक नगर के रूप में विकसित होगा.

सरकार के मुताबिक, देश की अग्रणी टेक्सटाइल कंपनियों ने पीएम मित्रा पार्क पर भरोसा जताते हुए अब तक 23,146 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव दिए हैं. इसी कार्यक्रम से पीएम मोदी ने ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान की शुरुआत की, जो 2 अक्टूबर तक आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर चलेगा. इसमें महिलाओं के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जाएगी, खासकर मानसिक स्वास्थ्य, लैंगिक समानता, किशोरियों में एनीमिया और स्वस्थ जीवनशैली पर फोकस रहेगा.

PM MITRA पार्क की विशेषताएं

    •    स्थान: धार जिले का भैंसोला गांव, बदनावर तहसील
    •    क्षेत्रफल: 2,158 एकड़
    •    लागत: लगभग ₹2,050 करोड़
    •    निवेश: अब तक 91 कंपनियों को 1,300 एकड़ भूमि आवंटित की गई है, और ₹23,000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं.

PM MITRA पार्क ‘5F’ दृष्टिकोण (Farm → Fibre → Factory → Fashion → Foreign) पर आधारित होगा, जिससे कच्चे माल से लेकर तैयार वस्त्रों तक की पूरी सप्लाई चेन एक ही स्थान पर विकसित होगी. इससे उत्पादन लागत में कमी आएगी और एक्सपोर्ट क्षमता में बढ़ोतरी होगी.

इन वजहों से हुआ धार का चयन

भौगोलिक स्थिति: धार जिले का भैंसोला गांव राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वस्त्र व्यापार से जुड़ने के लिए उपयुक्त स्थान है. यह क्षेत्र पश्चिमी भारत के प्रमुख औद्योगिक मार्गों से जुड़ा है, जिससे कच्चे माल की आपूर्ति और तैयार वस्त्रों का वितरण आसान होगा. मुंबई, अहमदाबाद, इंदौर जैसे प्रमुख बाजारों तक तेज पहुंच संभव है.

कच्चे माल की उपलब्धता: आसपास कपास उत्पादक क्षेत्र हैं, जिससे Farm → Fibre चरण के लिए कच्चा माल आसानी से उपलब्ध होगा.
    
औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण: भूमि, जल, ऊर्जा, परिवहन और श्रमिकों की उपलब्धता इस क्षेत्र में बेहतर है.

कई महत्वपूर्ण योजनाओं का हुआ शुभारंभ

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार एवं पोषण अभियान

महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण को बेहतर बनाने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है, जो स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा महिला एवं बाल विकास विभागों द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जाएगा.

एक बगिया मां के नाम अभियान

पर्यावरण सुधार और महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से शुरू किए गए इस अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महिला स्वयं सहायता समूह की एक महिला को एक पौधा भेंट किया. मध्य प्रदेश में अब तक 10,162 महिलाओं को अपनी ‘मां की बगिया’ स्थापित करने की स्वीकृति मिल चुकी है.

आदि सेवा पर्व 

यह अभियान जनजातीय क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, कौशल विकास, पर्यावरण संरक्षण और आजीविका संवर्धन से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा देगा. यह 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा.

सुमन सखी चैटबॉट और सिकल सेल स्क्रीनिंग कार्ड वितरण

प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर ‘सुमन सखी चैटबॉट’ और सिकल सेल स्क्रीनिंग के एक करोड़वें कार्ड का वितरण किया.

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को राशि का अंतरण

इस योजना के तहत प्रधानमंत्री लाभार्थियों को राशि का अंतरण किया, जिससे माताओं और बच्चों की सेहत में सुधार होगा. कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद थे. 

MORE NEWS

Read more!