एक बार फिर किसान नेता राकेश टिकैत सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने पानीपत, हरियाणा से सरकार पर कुछ सवाल दागे हैं. पोल्ट्री फार्मर से बात करने के बाद टिकैत ने पूछा है कि पोल्ट्री सेक्टर एग्रीकल्चर में आता है या सरकार इसे इंडस्ट्री मानती है. क्यों सरकार पोल्ट्री फार्मर को खेती करने वाले किसान की तरह से अन्य सुविधाएं नहीं देती है. क्यों पोल्ट्री फार्म को कमर्शियल रेट पर बिजली दी जाती है. क्यों फसल की तरह से मुर्गे-मुर्गियों का बीमा नहीं किया जाता है. इतना ही नहीं ब्रॉयलर इंटिग्रेशन फार्मिंग (पोल्ट्री कांट्रेक्ट) के नाम पर बड़ी कंपनियों को मनमानी की छूट दे दी गई है.
कानून बनाया गया है लेकिन उसे पूरे देश में लागू नहीं कराया गया है. पॉल्यूशन कंट्रोल जैसे कानून बनाकर छोटे पोल्ट्री फार्मर को खत्म करने की साजिश की जा रही है. गौरतलब रहे टिकैत पानीपत में पोल्ट्री फार्मर से बात कर रहे थे. इसी दौरान पोल्ट्री फेडरेशन ऑफ इंडिया (पीएफआई) और ब्रॉयलर प्रोड्यूसर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी उनसे मुलाकात कर परेशानियों से अवगत कराया.
ये भी पढ़ें- Poultry: मुर्गी पालक बोले- अंग्रेजों के कानून जैसा है 'ब्रॉयलर इंटिग्रेशन फार्मिंग एग्रीमेंट', जानें डिटेल
राकेश टिकैत ने पीएफआई के सेक्रेटरी रविन्द्र सिंह संधू और नॉर्थ इंडिया ब्रॉयलर प्रोड्यूसर एसोसिएशन (NIBPS) के अध्यक्ष चरनजीत सिंह से बात करते हुए भरोसा दिलाया कि वो पोल्ट्री फार्मर की पांच बड़ी समस्याओं को जल्द ही सरकार के सामने उठाएंगे. साथ ही इस मामले में सरकार को पत्र भी लिखा जाएगा. उन्होंने कहा कि ब्रॉयलर इंटिग्रेशन फार्मिंग पर मांग की जाएगी कि इसके संबंध में बने कानून को पूरे देश में लागू कराया जाए, जबकि अभी तक ये सिर्फ आठ राज्यों में ही लागू है.
साथ ही पोल्ट्री फार्मर को खेती की तरह से सस्ती बिजली दिलाने, मुर्गे-मुर्गियों का बीमा कराने, पोल्ट्री से संबंधित पॉल्यूशन कंट्रोल के लिए बने नियमों पर विचार करने की भी मांग की जाएगी. इतना ही नहीं पोल्ट्री को दर्जा देने की मांग भी रखी जाएगी कि इसे एग्रीकल्चर में शामिल करें या फिर इंडस्ट्री मानें.
ये भी पढ़ें- Poultry Egg: क्या है केज फ्री अंडा, भारत में इसकी क्यों होने लगती है चर्चा, जानें पोल्ट्री एक्सपर्ट की राय
ब्रॉयलर इंटिग्रेशन फार्मिंग पर बोलते हुए पीएफआई के सेक्रेटरी रविन्द्र सिंह संधू ने राकेश टिकैत को पोल्ट्री फार्मर की परेशानी बताते हुए कहा कि कंपनियां कांट्रेक्ट् के तहत ब्रॉयलर मुर्गा पालने के लिए देती हैं. लेकिन अफसोस की बात ये है कि पोल्ट्री फार्मर को लागत के बराबर भी भुगतान नहीं किया जाता है. मजबूरी ये है कि उस किसान के पास करने के लिए कुछ और है नहीं, छोटे पोल्ट्री फार्मर का बाजार खत्म हो गया है. कंपनियां इनका शोषण कर रही हैं.