मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर चार आंकी गई तीव्रता

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर चार आंकी गई तीव्रता

मौसम विभाग के भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार एमपी के ग्वालियर रीजन में आज 10:31 बजे भूकम्प के झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता 4 आंकी गई है.

एमपी के ग्वालियर रीजन में महसूस किए गए भूकंप के झटके
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Mar 24, 2023,
  • Updated Mar 24, 2023, 2:46 PM IST

देश के अलग-अलग इलाकों में भूकंप का सिलसिला जारी है. शुक्रवार सुबह में ग्वालियर क्षेत्र में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए है. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर चार मापी गई. यह घटना 10.31 बजे की है. इसी के साथ छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर सहित आसपास के क्षेत्रों में भी शुक्रवार सुबह 10:39 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता 4.1 रिकॉर्ड की गई. इस भूकंप का केंद्र सूरजपुर के भटगांव से 11 किलोमीटर दूर था. इससे पहले दिल्ली-एनसीआर सहित देश के कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता छह से अधिक मापी गई थी. इसका केंद्र बिंदु अफगानिस्तान था.

2 दिन पहले दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए भूकंप के झटके

उत्तरी अफगानिस्तान में मंगलवार शाम आए 6.6 तीव्रता के भूकंप के बाद दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र सहित उत्तरी भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप के ये झटके तुर्कमेनिस्तान, भारत, कजाकिस्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, चीन, अफगानिस्तान और किर्गिस्तान में महसूस किए गए थे.

ये भी पढ़ें: PMFBY: फसल बीमा के ल‍िए हर ग्राम पंचायत में लगेगी बार‍िश मापने की मशीन, ब्लॉक पर बनेगा वेदर स्टेशन

भारत के कई राज्यों में देर रात भूकंप आने से हड़कंप मच गया था. दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ पंजाब, कश्मीर और उत्तराखंड में भी भूकंप से लोगों में भय हैं. आखिर क्यों आ रहे हैं इतने भूकंप, क्या हम बड़े भूकंप का इतेज़ार कर रहे हैं . 
वहीं गुरुवार को देश के प्रतिष्ठित वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ जियोलॉजिस्ट के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ अजय पॉल ने बताया- 

  • कल जो भूकंप आया वो काफी गहरा था और रिफ्लेक्शन से ये इतने क्षेत्र में फैल गया. 
  • हिमालय क्षेत्र में कभी भी एक बड़ा भूकंप आने वाला है.
  • हम सिस्मिक जोन 5 में हैं किसी भी एक क्षेत्र को चिन्हित नहीं कर सकते.
  • अवेयरनेस और सिविल इंजीनियरिंग से जान बचाने में अहम किरदार निभाएंगे.
  • भूकंप का निकट भविष्य में भी पहले भविष्यवाणी करना मुश्किल होता है.
  • टेक्टॉनिक प्लेट्स जब एनर्जी रिलीज करते हैं तब आता है भूकंप.
  • कल मेरे घर की लाइट भी 45 सेकंड तक हिलाते रहे. जिससे यह पता चलता है कि भूकंप की गहराई ज्यादा थी.

MORE NEWS

Read more!