खरीफ सीजन में करें सूरजमुखी की खेती, सही तरीका जान लाखों कमा लें!

खरीफ सीजन में करें सूरजमुखी की खेती, सही तरीका जान लाखों कमा लें!

खेती में कुछ अलग करके अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो पुराना तरीका छोड़कर मॉर्डन फार्मिंग से जुड़ना होगा. इस खबर में आपको सूरजमुखी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी खेती करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.

sunflower fieldsunflower field
नयन त‍िवारी
  • Noida,
  • Aug 12, 2025,
  • Updated Aug 12, 2025, 6:21 PM IST

इन दिनों देश में खरीफ फसलों की बुवाई चल रही है. खेती के लिहाज से खरीफ सीजन बहुत खास माना जाता है. खरीफ सीजन की सबसे खास फसल धान को माना जाता है लेकिन धान के अलावा भी कई फसलें हैं जिनकी खेती करके किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं. धान के अलावा कई दलहन और तिलहन फसलें उगाई जाती हैं. इस खबर में आपक सूरजमुखी की खेती के बारे में बताएंगे जिससे किसान अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं.

सूरजमुखी तिलहन फसल

सूरजमुखी की खेती रबी और खरीफ दोनों ही सीजन में की जा सकती है. ज्यादातर लोग सूरजमुखी को सिर्फ फूल के रूप में जानते हैं जबकि ये एक तिलहन फसल है और बड़े पैमाने में इसकी खेती की जाती है. इसके बीजों से तेल निकलता है जिसका इस्तेमाल खाने के रूप में किया जाता है, इसकी मांग जबरदस्त रहती है. आप एक हेक्टेयर में सूरजमुखी की खेती करके लाखों की कमाई भी सकते हैं. आइए जान लेते हैं कि इसकी खेती का तरीका क्या है?

सूरजमुखी की खेती कैसे करें?

सूरजमुखी की खेती के लिए खेत की अच्छी जुताई करें. इसके बाद खेत में गोबर की खाद पलट कर पाटा चला दें. रोपाई से 12 घंटे पहले अब बीजों को भिगों लीजिए और फिर 3-4 घंटे तक छांव में सुखाकर सीड ड्रील से बुवाई करें. एक हेक्टेयर खेत में हाइब्रिड वाले 5 किलो बीज की आवश्यकता होती है.

ये भी पढ़ें: Urea Fertiliser: आपकी थाली में बढ़ रही यूरिया की मात्रा! गेहूं में 200 किलो तक पहुंची खपत; चौंका देगी ये रिपोर्ट

बीजों को कतारों में बोना चाहिए, लाइन से लाइन की दूरी 60 सेमी और पौधे से पौधे की दूरी 30 सेमी होनी चाहिए. 

सूरजमुखी के पौधों की देखभाल कैसे करें?

सूरजमुखी की फसल को नियमित रूप से पानी देना चाहिए लेकिन जलभराव नहीं होने देना चाहिए. जब इसमें फूल आने लगते हैं तब नमी सूखनी नहीं चाहिए. सबसे जरूरी बात है कि इन पौधों को पर्याप्त धूप की जरूरत होती है, दिन में कम से कम 8 घंटे की धूप लगनी जरूरी है तभी सूरजमुखी के पौधे मैच्योर होते हैं.

सूरजमुखी की कटाई कब करें?

सूरजमुखी एक तिलहन फसल है और इसके बीजों को पेरकर तेल निकाला जाता है. हालांकि इससे अधिक फायदे के लिए सही टाइप पर कटाई करना बहुत जरूरी है. जब फूल पीछे से पूरी तरह से पीले हो जाते हैं, तो वे कटाई के लिए तैयार हो जाते हैं. फूलों को काटकर खेत में ढेर किया जाता है. जब फूल सूख जाते हैं तब उनसे बीजों को अलग कर लिया जाता है. आमतौर पर सूरजमुखी की फसल को तैयार होने में 3-4 महीने का समय लगता है.
 

MORE NEWS

Read more!