बिहार में इन दिनों कई सरकारी विभागों में खाली पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. अब राज्य सरकार ने ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर के लिए बंपर भर्ती निकाली है. बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने इन पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी कर दी है. इसके मुताबिक इच्छुक उम्मीदवारों को जल्द ही ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर के पदों पर फॉर्म भरने का मौका मिलेगा.
बीपीएससी की इस वैकेंसी के लिए अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के जरिए आवेदन कर सकेंगे. आइए जानते हैं बीपीएससी ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे.
बिहार लोक सेवा आयोग ने सरकार के कृषि विभाग के तहत बागवानी निदेशालय में ब्लॉक बागवानी अधिकारी (बीएचओ) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर 21 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 318 रिक्तियों को भरना है.
आवेदन करने की आयु सीमा 01 अगस्त 2023 को 21 वर्ष से 37 वर्ष है. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है. परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से बागवानी विज्ञान (बी.एससी. हॉर्टी)/कृषि विज्ञान (बी.एससी. एग्री) में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
एससी/एसटी/महिला/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है, जबकि अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 750 रुपये लागू है.