देश में ढाई लाख करोड़ वाला पोल्ट्री कारोबार हर साल करीब आठ फीसद की दर से बढ़ रहा है. पोल्ट्री बाजार की पहचान अंडे और चिकन से होती है. अंडे देश से एक्सपोर्ट भी किए जाते हैं. अंडे-चिकन की घरेलू डिमांड भी बढ़ रही है. इसी के चलते पोल्ट्री प्रोडक्ट की क्वालिटी पर भी बात होने लगी है. कोरोना और एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) ने ग्राहकों को हाईजीन और क्वालिटी के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है. अब तो भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने भी पोल्ट्री फार्म के लिए नियम बना दिए हैं. यही वजह है कि पोल्ट्री बाजार को स्किल्ड लेबर की जरूरत महसूस होने लगी है.
हाल ही में गोवा में पोल्ट्री फेडरेशन ऑफ इंडिया (पीएफआई) की एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) में भी इस पर खासी चर्चा हुई है. मत्स्य, पशुपालन और डेयरी केन्द्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने भी इस बारे में बड़ा ऐलान किया है. बॉयो सिक्योरिटी को देखते हुए भी पोल्ट्री सेक्टर में स्किल्ड लेबर की सख्त जरूरत महसूस की जा रही है.
दीनदयाल उपाध्याय वेटरनरी एनीमल साइंस यूनिवर्सिटी,मथुरा के डीन डॉ. पीके शुक्ला ने एजीएम में बोलते हुए कहा कि आज पोल्ट्री बाजार को हर साल करीब पांच लाख स्किल्ड लेबर की जरूरत है. जबकि मौजूदा वक्त में इस बाजार के पास सिर्फ डेढ़ लाख स्किलड लेबर ही है. क्योंकि जिस रेट से इंडस्ट्री की ग्रोथ हो रही है उस हिसाब से ये आंकड़ा तैयार किया गया है. एक अनुमान के मुताबिक ही मौजूदा वक्त में इस बाजार के पास अभी सिर्फ डेढ़ लाख के आसपास ही स्किल्ड लेबर है.
जब ये जरूरत पूरी हो जाएगी तो उसके बाद हर साल पोल्ट्री बाजार को कम से कम 50 हजार स्किल्ड लेबर की जरूरत होगी. इसके लिए कोर्स भी तैयार हैं. कोर्स पर हम पहले ही काम कर मंत्रालय को सौंप चुके हैं. फार्म की ग्राउंड लेबर से लेकर सुपरवाइजर और मैनेजर तक के लिए कोर्स तैयार किए गए हैं. अभी देश में प्राइवेट तौर पर वेंकेटेश्वर हैचरी कंपनी और सुगुना फूड्स एंड पोल्ट्री फार्म इस कोर्स को करा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: World Goat Day: ‘दूध नहीं दवाई है’ तो क्या इसलिए बढ़ रहा है बकरी के दूध का उत्पादन
एजीएम में बतौर मुख्य अतिथि आए संजीव बालियान ने कहा कि अगर स्किल्ड लेबर पोल्ट्री बाजार की जरूरत है तो केन्द्र सरकार इसमे पूरा सहयोग देगी. कई केन्द्रीय संस्थानों में जमीन है. जहां पीपीपी मॉडल पर पोल्ट्री बाजार की जरूरत के हिसाब से स्किल्ड लेबर तैयार की जा सकेगी. इसके लिए राज्य सरकारों से भी बात की जाएगी. क्योंकि एक्सपोर्ट के मानक और बीमारियों के चलते पोल्ट्री फार्म और स्टाफ साफ-सफाई का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी हो जाता है.