PAK से तनाव के बीच इन तीन राज्‍यों में गेहूं की खरीद जारी, जानिए ताजा मंडी भाव

PAK से तनाव के बीच इन तीन राज्‍यों में गेहूं की खरीद जारी, जानिए ताजा मंडी भाव

भारत-पाकिस्‍तान में तनाव की स्थित‍ि बढ़ गई है, जिसके चलते जम्‍मू-कश्‍मीर, पंजाब और राजस्‍थान के बॉर्डर से सटे जिलों में रात में कंप्‍लीट ब्‍लैकआउट भी किया जा रहा है. हरियाणा भी हाई अलर्ट पर है. इस बीच, पंजाब, हरियाणा और राजस्‍थान में कई जिलों में मंडियों में गेहूं की खरीद जारी है. ऐसे में जानिए इन राज्‍यों में मंडियों में गेहूं क्‍या भाव बिक रहा है…

Wheat PriceWheat Price
प्रतीक जैन
  • Noida,
  • May 09, 2025,
  • Updated May 09, 2025, 4:16 PM IST

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्‍तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए सख्‍त कार्रवाई की है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्‍तान और पीओके में भारत ने मिसाइल और ड्रोन अटैक से कई आतंकियाे को मार गिराया. इसके बाद से ही दोनों देशों में तनाव की स्थित‍ि बढ़ गई है, जिसके चलते जम्‍मू-कश्‍मीर, पंजाब और राजस्‍थान के बॉर्डर से सटे जिलों में रात में कंप्‍लीट ब्‍लैकआउट भी किया जा रहा है. हरियाणा भी हाई अलर्ट पर है. इस बीच, पंजाब, हरियाणा और राजस्‍थान में कई जिलों में मंडियों में गेहूं की खरीद जारी है. ऐसे में जानिए इन राज्‍यों में मंडियों में गेहूं क्‍या भाव बिक रहा है…

पंजाब की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडी वैरायटीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम भाव (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
अहमदगढ़147 एवरेज242524302425
ढिलवानअन्‍य242524252425
फ‍िरोजपुर सिटी147 एवरेज242524252425
गढ़शंकर147 एवरेज242524252425
गढ़शंकर, कोटफतुही147 एवरेज242524252425
जैतूअन्‍य242524252425
जलालाबादअन्‍य242524302425
कोट ईसे खां अन्‍य242524352430
कुम कलांअन्‍य242524252425
लुध‍ियाना (मंडी गिल रोड)अन्‍य242524302425
लुध‍ियाना (सलेम टबरी)अन्‍य242524252425
सानेहवालअन्‍य242524302425
तलवंडी भाई (मुडकी)अन्‍य242524302425

पंजाब की ज्‍यादातर मंडियों में गेहूं की मॉडल कीमत एमएसपी के बराबर यानी 2425 रुपये प्रति क्विंटल ही दर्ज की गईं. हालांकि, कहीं-कहीं कीमतें एमएसपी से मात्र 5 रुपये ऊपर दर्ज की गईं. इस बार निजी व्‍यापारी पंजाब के किसानों से गेहूं खरीदने में खासी रुचि ले रहे हैं. दरअसल, उत्‍तर प्रदेश और राजस्‍थान के किसान अब इन व्‍यापारियों को  MSP से नीचे कीमत पर गेहूं बेचने को तैयार नहीं हैं और राजस्‍थान में तो किसानों को सरकारी खरीदी में 150 रुपये प्रति क्विंटल बोनस भी दिया जा रहा है. ऐसे में महंगा गेहूं खरीदकर और ट्रांसपोर्ट का खर्चा बचाने के लिए व्‍यापारी यहां के लोकल किसानों से ही गेहूं खरीदना पसंद कर रहे हैं.

हरियाणा की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडीवैरायटीन्‍यूनतमक कीमत (रु./क्विंटल)अधि‍कतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
बबैनलोकल242524252425
धारसूलअन्‍य242524252425
कालांवाली (ओढां)अन्‍य242524252425
नारनौंदअन्‍य242524252425

हरियाणा में गिनती की मंडियों में ही गेहूं की खरीद दर्ज की गई जहां कीमतें एमएसपी 2424 रुपये प्रति क्विंटल के बराबर ही दर्ज की गईं. 

राजस्‍थान की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडीवैरायटीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
बांदीकुईअन्‍य241524152415
ब्‍यावरअन्‍य240026002500
बूंदीअन्‍य237025402455
दूदू147 एवरेज230025002400
कोटाअन्‍य230026212450
मंडावरीअन्‍य242125112485
नाहरगढ़अन्‍य247526152445
समरानियांअन्‍य248025112495
श्री करणपुरअन्‍य249025052500
सूरतगढ़अन्‍य253125352533

MORE NEWS

Read more!