Wheat Price: शरबती गेहूं के दाम हाई, जानिए मालवा शक्ति सहित अन्‍य किस्‍मों के दाम

Wheat Price: शरबती गेहूं के दाम हाई, जानिए मालवा शक्ति सहित अन्‍य किस्‍मों के दाम

देशभर में पिछले रबी सीजन में गेहूं का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है और प्रमुख उत्पादक राज्यों मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की मंडियों में आवक बढ़‍िया रही. शरबती, मालवा शक्ति और दड़ा किस्म के गेहूं के भाव अच्छे चल रहे हैं. किसानों को MSP से बढ़िया कीमतें मिल रही है.

Wheat Mandi PriceWheat Mandi Price
क‍िसान तक
  • Noida,
  • Aug 29, 2025,
  • Updated Aug 29, 2025, 12:17 AM IST

देशभर में पि‍छले रबी सीजन में गेहूं का रिकॉर्ड बंपर उत्‍पादन हुआ, जबकि‍ कुछ राज्‍यों की मंडियों में लगातार गेहूं की आवक जारी है. वहीं, किसानों को 2425 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी के मुकाबले बढ़ि‍या दाम भी मिल रहा है. खासकर प्रमुख गेहूं उत्‍पादक राज्‍यों मध्‍य प्रदेश और उत्‍तर प्रदेश की मंडियों में गेहूं की आवक बढ़‍िया है और अच्‍छे दाम पर बिक रहा है. इस बीच, सरकार व्‍यापारियों, मिलों और होलसेल ट्रेडर्स द्वारा भंडारण पर लिमिट को और कम कर दिया, ताकि बाजार में पर्याप्‍त रूप से गेहूं उपलब्‍ध हो और इसके कारण खुदरा कीमतें न बढ़ें. सरकार लिमिट लगाने जैसे एक्‍शन कीमतों को कंट्राेल में रखने के लिए उठाती है, ताकि आम उपभोक्‍ता काे महंगाई की समस्‍या न हो. ऐसे में जानिए दोनों राज्‍यों की मंडियों में 29 अगस्‍त को गेहूं का थोक भाव...

मध्‍य प्रदेश की मंडियों में गेहूं का भाव

  • अशोकनगर की मंडी में शरबती किस्‍म के FAQ ग्रेड गेहूं की न्‍यूनतम कीमत 2718 रुपये, अधिकतम कीमत 3310 रुपये और मॉडल कीमत 2718 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • गंजबासौदा (विदिशा) मंडी में शरबती किस्‍म के FAQ ग्रेड गेहूं की न्‍यूनतम कीमत 2783 रुपये, अधिकतम और मॉडल कीमत 3580 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई.
  • गुना मंडी में शरबती किस्‍म के FAQ ग्रेड गेहूं की न्‍यूनतम कीमत 3145 रुपये, अधिकतम कीमत 3200 रुपये और मॉडल कीमत 3200 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • टीकमगढ़ के जतारा मंडी में शरबती किस्‍म के Non-FAQ ग्रेड गेहूं की न्‍यूनतम, अधिकतम और मॉडल कीमत 2545 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज हुई.
  • विदिशा मंडी में शरबती किस्‍म के FAQ ग्रेड गेहूं की न्‍यूनतम, अधिकतम और मॉडल कीमत 2831 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • सीहोर मंडी में शरबती किस्‍म के FAQ ग्रेड गेहूं की न्‍यूनतम कीमत 2610 रुपये, अधिकतम और मॉडल कीमत 2855 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई.
  • गंजबासौदा (विदिशा) मंडी में मालवा शक्ति किस्‍म के FAQ ग्रेड गेहूं की न्‍यूनतम कीमत 2528 रुपये, अधिकतम और मॉडल कीमत 2535 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • इंदौर मंडी में मालवा शक्ति किस्‍म के FAQ ग्रेड गेहूं की न्‍यूनतम कीमत 2680 रुपये, अधिकतम और मॉडल कीमत 2750 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई.
  • मंदसौर मंडी में मालवा शक्ति किस्‍म के Non-FAQ ग्रेड गेहूं की न्‍यूनतम कीमत 2541 रुपये, अधिकतम और मॉडल कीमत 2619 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • सीहोर मंडी में मालवा शक्ति किस्‍म के FAQ ग्रेड गेहूं की न्‍यूनतम कीमत 2614 रुपये, अधिकतम और मॉडल कीमत 2701 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई.

उत्‍तर प्रदेश की मंडियों में गेहूं का भाव

  • बलरामपुर की तुलसीपुर मंडी में दड़ा किस्म के FAQ ग्रेड गेहूं की न्यूनतम कीमत 2520 रुपये, अधिकतम कीमत 2600 रुपये और मॉडल कीमत 2570 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • सिद्धार्थ नगर की साहियापुर मंडी में दड़ा किस्म के FAQ ग्रेड गेहूं की न्यूनतम कीमत 2425 रुपये, अधिकतम कीमत 2565 रुपये और मॉडल कीमत 2515 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई.
  • पीलीभीत की पूरनपुर मंडी में दड़ा किस्म के Non-FAQ ग्रेड गेहूं की न्यूनतम कीमत 2385 रुपये, अधिकतम कीमत 2470 रुपये और मॉडल कीमत 2430 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • खीरी (लखीमपुर) की मोहम्मदी मंडी में दड़ा किस्म के Non-FAQ ग्रेड गेहूं की न्यूनतम कीमत 2145 रुपये, अधिकतम कीमत 2240 रुपये और मॉडल कीमत 2180 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • ललितपुर की मेहराौनी मंडी में 147 एवरेज किस्म के Non-FAQ ग्रेड गेहूं की न्यूनतम कीमत 2450 रुपये, अधिकतम कीमत 2600 रुपये और मॉडल कीमत 2500 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज हुई.
  • लखनऊ मंडी में दड़ा किस्म के FAQ ग्रेड गेहूं की न्यूनतम कीमत 2500 रुपये, अधिकतम कीमत 2600 रुपये और मॉडल कीमत 2550 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • मऊ (मऊनाथभंजन) की कोपागंज मंडी में दड़ा किस्म के FAQ ग्रेड गेहूं की न्यूनतम कीमत 2500 रुपये, अधिकतम कीमत 2600 रुपये और मॉडल कीमत 2560 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • गोंंडा मंडी में दड़ा किस्म के FAQ ग्रेड गेहूं की न्यूनतम कीमत 2585 रुपये, अधिकतम कीमत 2610 रुपये और मॉडल कीमत 2600 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई.
  • अलीगढ़ मंडी में दड़ा किस्म के FAQ ग्रेड गेहूं की न्यूनतम कीमत 2500 रुपये, अधिकतम कीमत 2600 रुपये और मॉडल कीमत 2570 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • आगरा की अछनेरा मंडी में दड़ा किस्म के FAQ ग्रेड गेहूं की न्यूनतम कीमत 2500 रुपये, अधिकतम कीमत 2640 रुपये और मॉडल कीमत 2570 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई.

उत्‍तर प्रदेश में 31 हजार टन आवक दर्ज

एगमार्कनेट पोर्टल पर उपलब्‍ध डेटा के मुताबिक, दोनों राज्‍यों की मंडियों में गेहूं की अच्‍छी आवक दर्ज की गई. मध्‍य प्रदेश में जहां 16,367.23 टन आवक दर्ज की गई तो वहीं उत्‍तर प्रदेश में 30,988.10 टन आवक दर्ज की गई.

MORE NEWS

Read more!