Wheat Price: MP-राजस्‍थान की मंडियों में कितनी है गेहूं की कीमत? जानिए ताजा भाव

Wheat Price: MP-राजस्‍थान की मंडियों में कितनी है गेहूं की कीमत? जानिए ताजा भाव

कई राज्‍यों में बंपर आवक के बीच गेहूं की कीमतें एमएसपी के ऊपर चल रही हैं. मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान में भी किसान मंडियों में अपनी उपज लेकर पहुंच रहे हैं. मध्‍य प्रदेश में कि‍सानों को एमएसपी से ऊंचे दाम मिल रहे हैं. हालांकि, राजस्‍थान में दाम एमएसपी के आसपास हैं.

Wheat PriceWheat Price
प्रतीक जैन
  • Noida,
  • May 17, 2025,
  • Updated May 17, 2025, 10:07 PM IST

देशभर में गेहूं की बंपर पैदावार के चलते मंडियों में नई उपज की बढ़ि‍या आवक हो रही है. बावजूद इसके बाजाराें में कीमतें अब भी एमएसपी से ठीक तरह से ऊपर चल रही है. कुछ राज्‍यों में अभी एमएसपी पर गेहूं की सरकारी खरीद का काम पूरा हो चुका है और कई राज्‍यों में अभी भी जारी है. सरकारी खरीद के तहत किसानों को 2425 रुपये एमएसपी दिया जा रहा है और कुछ राज्‍यों में बोनस या अतिरिक्‍त खर्च राशि दी जा रही है. ऐसे में किसान निजी व्‍यापारियों को कम दाम में उपज नहीं बेच रहे हैं. यही वजह है कि कीमतें एमएसपी के ऊपर बनी हुई है. हालांकि, गिनती की कुछ मंडियों में गेहूं के दाम एमएसपी के नीचे चल रहे हैं. जानिए मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान की मं‍डियों में गेहूं का भाव… 

मध्‍य प्रदेश की मंडियों में गेहूं का ताजा भाव

मंडीवैरायटीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
स‍िहोरामिल क्‍व‍ालिटी247524752475
सीहोरशरबती324132413241
शाहागढ़मिल क्‍व‍ालिटी242024202420
औबेदुल्‍लागंज147 एवरेज253525952585
मुंगावलीशरबती280028002800
खरगौनअन्‍य258026602580
खिलचीपुरमिल क्‍वालिटी242024252425
इंदौरमिल क्‍वालिटी200027702770
छिंदवाड़ामिल क्‍वालिटी261026212621
गुनाअन्‍य268026902690

मध्‍य प्रदेश में शनिवार को इंदौर की मंडी में सबसे कम न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य दर्ज किया गया, जहां कीमत 2000 रुपये प्रति क्विंटल यानी एमएसपी से 425 रुपये प्रत‍ि क्विंटल कम हो गई.

राजस्‍थान की मंडियों में गेहूं का ताजा भाव

मंडीवैरायटीन्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)

मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)

अरनोद147 एवरेज250026002550
बस्‍सीअन्‍य231525312423
बूंदीअन्‍य240025202460
छोटी सादड़ीलोकल255727392632
देईअन्‍य240026182510
दूनी147 एवरेज240024242412
फतेहनगरलोकल243626002500
हिंडौनअन्‍य244024782459
कवाई सालपुराअन्‍य241925602490
खानपुरअन्‍य200226052385
खेरलीअन्‍य244525262486
मालपुराअन्‍य236724002380

राजस्‍थान की कई मंडियों में गेहूं की कीमतें एमएसपी के नीचे दर्ज की गई. सबसे कम न्‍यूनतम कीमत खानपुर मंडी में दर्ज की गई, जो 2002 रुपये प्रति क्विंटल रही. वहीं, मॉडल कीमत भी एमसपी के नीचे ही दर्ज की गई.

MORE NEWS

Read more!