Tomato Price: मध्‍य प्रदेश में टमाटर के भाव कम! जानिए महाराष्‍ट्र-यूपी की मंडियों में क्‍या है हाल

Tomato Price: मध्‍य प्रदेश में टमाटर के भाव कम! जानिए महाराष्‍ट्र-यूपी की मंडियों में क्‍या है हाल

मॉनसून के बाद टमाटर के दामों में आई तेजी अब थमती दिख रही है. मध्य प्रदेश की मंडियों में 5 सितंबर को आवक कम रही और कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. महाराष्ट्र में भी मॉडल भाव बहुत खास नहीं रहे, जबकि उत्तर प्रदेश में किसानों को अच्छे दाम मिले. जानिए विभिन्‍न मंडियों में रेट...

Sabji Mandi tomato pricesSabji Mandi tomato prices
प्रतीक जैन
  • Noida,
  • Sep 05, 2025,
  • Updated Sep 05, 2025, 6:25 PM IST

मॉनसून सीजन की शुरुआत के साथ जिस टमाटर के भाव बढ़ने का सिलसिला चल रहा था, उसमें अब गिरावट देखने को मिल रही है. प्रमुख टमाटर उत्‍पादक राज्‍य मध्‍य प्रदेश की मंडियों में शुक्रवार को आवक कम रही, साथ ही कीमतें भी कम देखेने को मिली. इसके अलावा महाराष्‍ट्र में भी मॉडल कीमतें कुछ खास दर्ज नहीं की गई. हालांकि, उत्‍तर प्रदेश के किसानों को मंडियों में टमाटर का अच्‍छा भाव मिला. ऐसे में जानिए तीनों राज्‍यों की वि‍भिन्‍न मंडि‍याें में आज 5 सितंबर काे टमाटर की कीमतों का क्‍या हाल रहा…

मध्‍य प्रदेश की मं‍डियों में टमाटर का भाव

  • बड़वानी मंडी में नॉन-एफएक्‍यू टमाटर की न्यूनतम, अधिकतम और मॉडल कीमतें 1200 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई.
  • बैतूल मंडी में देसी किस्‍म के एफएक्‍यू टमाटर की न्यूनतम कीमत 1200 रुपये, अधिकतम 1600 रुपये और मॉडल कीमत 1400 रुपये प्रति क्विंटल रहीं.
  • कटनी मंडी में नॉन-एफएक्‍यू टमाटर की न्यूनतम, अधिकतम और मॉडल कीमतें क्रमशः 1000, 1200 और 1100 रुपये प्रति क्विंटल रहीं.
  • मुरैना की सबलगढ़ मंडी में देसी किस्म का नॉन-एफएक्‍यू टमाटर की न्यूनतम, अधिकतम और मॉडल कीमतें 2000 रुपये प्रति क्विंटल रहीं.

महाराष्‍ट्र की मंड‍ियों में टमाटर का भाव

  • जलगांव की भुसावल मंडी में लोकल ग्रेड टमाटर की न्यूनतम कीमत 2000 रुपये, अधिकतम 3000 रुपये और मॉडल कीमत 2500 रुपये प्रति क्विंटल रहीं.
  • पुणे की खेड़ (चाकण) मंडी में भी लोकल ग्रेड टमाटर की आवक रही, जिसकी न्यूनतम कीमत 1000 रुपये, अधिकतम 2000 रुपये और मॉडल कीमत 1500 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई.
  • वहीं, सोलापुर की मंगल वेधा मंडी में लोकल ग्रेड टमाटर की न्यूनतम कीमत 200 रुपये, अधिकतम 1600 रुपये और मॉडल कीमत 1000 रुपये प्रति क्विंटल रहीं.
  • रायगढ़ की पनवेल मंडी में टमाटर की न्यूनतम कीमत 3000 रुपये, अधिकतम 3500 रुपये और मॉडल कीमत 3250 रुपये प्रति क्विंटल रहीं.
  • पुणे मंडी में लोकल टमाटर की न्यूनतम कीमत 1000 रुपये, अधिकतम 2000 रुपये और मॉडल कीमत 1500 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई.
  • अहमदनगर की राहता मंडी में अन्य किस्म के लोकल टमाटर की न्यूनतम कीमत 300 रुपये, अधिकतम 2000 रुपये और मॉडल कीमत 1100 रुपये प्रति क्विंटल रहीं.
  • अहमदनगर की संगमनेर मंडी में अन्य किस्म के लोकल टमाटर की न्यूनतम कीमत 250 रुपये, अधिकतम 1500 रुपये और मॉडल कीमत 875 रुपये प्रति क्विंटल रहीं.
  • अहमदनगर की श्रीरामपुर मंडी में अन्य किस्म के लोकल टमाटर की न्यूनतम कीमत 1000 रुपये, अधिकतम 1500 रुपये और मॉडल कीमत 1250 रुपये प्रति क्विंटल रहीं.

उत्‍तर प्रदेश की मंडियाें में टमाटर का भाव

  • बागपत की बड़ौत मंडी में हाइब्रिड किस्म के एफएक्‍यू टमाटर की न्यूनतम कीमत 3000 रुपये, अधिकतम 3250 रुपये और मॉडल कीमत 3150 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • बिजनौर मंडी में हाइब्रिड किस्म के एफएक्‍यू टमाटर की न्यूनतम कीमत 2780 रुपये, अधिकतम 2850 रुपये और मॉडल कीमत 2800 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज क गई.
  • सहारनपुर की छुटमलपुर मंडी में हाइब्रिड किस्म के एफएक्‍यू टमाटर की न्यूनतम कीमत 2400 रुपये, अधिकतम 2600 रुपये और मॉडल कीमत 2500 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई.
  • फतेहपुर मंडी में देसी किस्म के एफएक्‍यू टमाटर की न्यूनतम कीमत 3000 रुपये, अधिकतम 3200 रुपये और मॉडल कीमत 3100 रुपये प्रति क्विंटल रहीं.
  • मैनपुरी की घिरौर मंडी में हाइब्रिड किस्म के एफएक्‍यू टमाटर की न्यूनतम कीमत 2600 रुपये, अधिकतम 2800 रुपये और मॉडल कीमत 2700 रुपये प्रति क्विंटल रहीं.
  • हरदोई मंडी में हाइब्रिड किस्म के एफएक्‍यू टमाटर की न्यूनतम कीमत 3000 रुपये, अधिकतम 3080 रुपये और मॉडल कीमत 3050 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई.
  • इटावा की जसवंतनगर मंडी में हाइब्रिड किस्म के एफएक्‍यू टमाटर की न्यूनतम कीमत 2570 रुपये, अधिकतम 2670 रुपये और मॉडल कीमत 2620 रुपये प्रति क्विंटल रहीं.

MORE NEWS

Read more!